बीमार गौमाता को चिकित्सालय पहुंचाकर करवाया उपचार




भीलवाड़ा। शहर के शास्त्रीनगर न्यू हाउसिंग बोर्ड में स्थित सगस जी के मंदिर के पास एक गौमाता जो अत्यधिक कमजोर अवस्था मे बीमार होने व लूज मोशन से पीड़ित थी। बीमार गौमाता को गौभक्त लखवानी ने निःशुल्क सुरभि गौ वाहन चालक शंकर सालवी, बजरंगी, दीपेश सोनी की मदद से जिला बहुउद्देश्यीय पशु चिकित्सालय पहुंचाकर डॉक्टर तरुण गोड़ से उपचार करवाकर पीपुल फ़ॉर एनिमल्स निराश्रित पशु गृह में छोड़ा।