EPFO Salary Limit : कर्मचारियों की सैलरी होगी कम, लेकिन बाद मिलेगा Good news होगा बड़ा फायदा, जानिए कैसे…

EPFO Salary Limit employees' salary will be less employees' salary will be less अगर आप कर्मचारी भविष्य निधि (EPFO) के खाताधारक हैं तो आपके लिए यह खबर बड़ी खुशखबरी है। दरअसल EPFO सैलरी लिमिट को 15 हजार से बढ़ाकर 21 हजार रुपये करने का प्रस्ताव जारी हुआ है।

EPFO Salary Limit : कर्मचारियों की सैलरी होगी कम, लेकिन बाद मिलेगा Good news होगा बड़ा फायदा, जानिए कैसे…
EPFO Salary Limit : कर्मचारियों की सैलरी होगी कम, लेकिन बाद मिलेगा Good news होगा बड़ा फायदा, जानिए कैसे…

EPFO Salary Limit 

employees' salary will be less अगर आप कर्मचारी भविष्य निधि (EPFO) के खाताधारक हैं तो आपके लिए यह खबर बड़ी खुशखबरी है। दरअसल EPFO सैलरी लिमिट को 15 हजार से बढ़ाकर 21 हजार रुपये करने का प्रस्ताव जारी हुआ है। जाहिर है कि इस फैसले से EPF की कटौती में बढ़ोतरी होगी जिसका सीधा फायदा लाखों कर्मचारियों को मिलेगा। आपको बता दे कि इस तरह से सैलरी लिमिट में अंति‍म संशोधन 2014 में हुआ था।(EPFO Salary Limit )

एक्सपर्ट्स के मुताबिक, ईपीएफ (EPF) के लिए सैलरी लिमिट बढ़ने से ईपीएफ अंशदान में इजाफा होगा। हालांकि हाथ में मिलने वाली सैलरी कम होगी, लेकिन इसका फायदा बाद में कर्मचारियों की मिलेगा। यानी कि अभी सैलरी कम मिलेगी तो भविष्य में इसका फायदा मिलेगा।(EPFO Salary Limit )

हालांकि EPFO बोर्ड के फैसले पर सरकार की सहमति जरूरी है। सरकार की तरफ से सहमति मिलने के बाद ही इसे आगे बढ़ाया जाएगा। जाहिर है इस फैसले से सरकार पर भी भोझ बढ़ेगा। EPFO के कर्मचारी पेंशन योजना पर सरकार हर साल 6,750 करोड़ रुपये खर्च करती है. सैलरी लिमिट बढ़ने के बाद इसके लिए अलग से प्रावधान करना होगा।(EPFO Salary Limit )

आपको बता दें कि जिन कर्मचारियों की सैलरी 15 हजार से कम है उनके लिए EPF योजना जरूरी है। इसमें आपकी बेसिक सैलरी का 1.6 हिस्सा सरकार अंशदान के रूप में देती है।(EPFO Salary Limit )(employees' salary will be less)