LOCKDOWN: क्या फिर लगेगा लॉकडाउन?.... 1399 मौतों के आंकड़े ने चौंकाया.... इतने नए संक्रमित मिले.... इन 10 राज्यों में बढ़े कोरोना केस.... यहां स्कूल बंद.... जानिए कहां सबसे ज्यादा खतरा.....

Lockdown Again 2022 Corona India new patients new death

LOCKDOWN: क्या फिर लगेगा लॉकडाउन?.... 1399 मौतों के आंकड़े ने चौंकाया.... इतने नए संक्रमित मिले.... इन 10 राज्यों में बढ़े कोरोना केस.... यहां स्कूल बंद.... जानिए कहां सबसे ज्यादा खतरा.....
LOCKDOWN: क्या फिर लगेगा लॉकडाउन?.... 1399 मौतों के आंकड़े ने चौंकाया.... इतने नए संक्रमित मिले.... इन 10 राज्यों में बढ़े कोरोना केस.... यहां स्कूल बंद.... जानिए कहां सबसे ज्यादा खतरा.....

Corona India Alert

 

नई दिल्ली. कोरोना से मौतों के आंकड़ों ने एक बार फिर चौंकाया है. कोरोना से 1399 और मौतें होने से देश की कुल मृतक संख्या 5,23,622 हो गई. देश में नए कोरोना मरीजों की संख्या में उतार-चढ़ाव का सिलसिला जारी है. मंगलवार सुबह समाप्त बीते 24 घंटे में 2483 नए संक्रमित मिले. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक गत 24 घंटे में 2483 नए संक्रमित मिले. सक्रिय केस सोमवार की तुलना में 886 घटकर 15,636 हो गए हैं. पॉजिटीविटी रेट 0.55 फीसदी है. 2483 नए मरीजों को जोड़कर देश में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 4,30,62,569 पर पहुंच गया है. (Lockdown Again 2022?, Corona India, new patients, new death)

 

वहीं, 1,399 लोगों की मौत से कुल मृतक संख्या बढ़कर 5,23,622 हो गई है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में हालात सबसे ज्यादा चिंताजनक नजर आ रहे हैं. दिल्ली समेत अन्य प्रभावित राज्यों में एक बार फिर लॉकडाउन (LOCKDOWN) जैसे हालात पैदा होने की आशंका बन गई है. दिल्ली में बीते दिनों कुछ स्कूलों को बंद किया गया है. 11 सप्ताह तक कोरोना के मामलो में गिरावट देखने को मिली, लेकिन पिछले 3 हफ्तों से फिर मरीज सामने आने लगे. तब दिल्ली, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में सबसे अधिक मामले दर्ज किए गए. (Lockdown Again 2022?, Corona India, new patients, new death)

 

इनमें भी अधिकांश केस राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (दिल्ली-एनसीआर) के रहे. वहीं पिछले हफ्ते केरल, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, राजस्थान, पंजाब और कर्नाटक सहित नौ और राज्यों ने मामलों में उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज की. उत्तर प्रदेश के लखनऊ में प्रतिष्ठित ला मार्टिनियर गर्ल्स कॉलेज में कोरोना बम फूटा है. दो छात्रों के कोविड -19 के सकारात्मक परीक्षण के बाद स्कूल परिसर अगले दो दिनों तक बंद कर दिया गया है. छात्र कक्षा 2 और 6 के हैं और भाई-बहन हैं. छात्रों के माता-पिता ने स्कूल की प्रिंसिपल आश्रिता दास को अपने बच्चों के कोविड-पॉजिटिव परीक्षण के बारे में सूचित किया. (Lockdown Again 2022?, Corona India, new patients, new death)

 

दो नए SARS-CoV-2 म्यूटेंट (BA.2.10 और BA.2.12) के मरीज सामने आने के बाद कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने आपात बैठक बुलाई है. माना जा रहा है कि बैठक में कोरोना संक्रमण रोकने के लिए बड़ा फैसला लिया जा सकता है. नई गाइडलाइन जारी की जा सकती है. पिछले कुछ दिनों से संक्रमण का तेज प्रसार हो रहा है. (Lockdown Again 2022?, Corona India, new patients, new death)