दारोगा को सांड ने उठाकर पटका: थाने में घुसा सांड... फिर मचा बवाल... दारोगा पर कर दिया हमला... अस्पताल में भर्ती... फिर जो हुआ वह हैरान करने वाला.....

bull picked up inspector slammed him entered police station created ruckus attacked inspector

दारोगा को सांड ने उठाकर पटका: थाने में घुसा सांड... फिर मचा बवाल... दारोगा पर कर दिया हमला... अस्पताल में भर्ती... फिर जो हुआ वह हैरान करने वाला.....
दारोगा को सांड ने उठाकर पटका: थाने में घुसा सांड... फिर मचा बवाल... दारोगा पर कर दिया हमला... अस्पताल में भर्ती... फिर जो हुआ वह हैरान करने वाला.....

bull picked up inspector and slammed him, bull entered police station, created ruckus, attacked inspector, admitted to the hospital

 

Uttar Pradesh, Bulandshahr: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में आवारा सांड ने थाने में घुसकर पुलिस दरोगा पर जानलेवा हमला कर दिया। घायल दरोगा का इलाज चल रहा है। बुलंदशहर में सांड के कांड से पुलिस में भी हड़कंप मच गया। बुलंदशाहर का एक अवारा सांड औरंगाबाद थाने में घुस गया और थाने में बैठे इंस्पेक्टर को उठाकर पटक दिया। दरोगा मुनेंद्र सिंह थाने में थे। उनको किसी कार्य से बाहर जाना था। सांड सामने आया तो उन्होंने उसको रास्ते से बाहर करने का प्रयास किया लेकिन सांड इधर-उधर ही थाने में घूमने लगा। (bull picked up inspector and slammed him, bull entered police station, created ruckus, attacked inspector, admitted to the hospital)

 

इस पर दरोगा मुनेंद्र ने डंडे आदि से सांड को भगाने का प्रयास किया तो सांड ने दरोगा मुनेंद्र पर हमला कर दिया और दरोगा को जमीन पर पटक दिया। अचानक हुए इस हमले से मुनेंद्र बुरी तरीके से जख्मी हो गए और उनके सिर में काफी चोट आई। सांड के हमले व दरोगा को घायल देखते हुए थाना परिसर में मौजूद पुलिस कर्मियों में हड़कंप मच गया। सभी पुलिसकर्मियों ने सांड को थाने से भगाकर दरोगा मुनेंद्र को उपचार के लिए सीएचसी लखावटी पर भर्ती कराया। उनके सिर में काफी चोट आई है और सिर में स्टिच लगे हैं। (bull picked up inspector and slammed him, bull entered police station, created ruckus, attacked inspector, admitted to the hospital)

 

 

घायल दरोगा मुनेंद्र ने बताया कि उनके सिर में चोट आई है, कोई ऐसी घबराने की बात नहीं है, एक हादसा हुआ था लेकिन अब सब ठीक है। पुलिसकर्मियों ने सांड को बड़ी मुश्किल से थाने से बाहर भगाकर राहत की सांस ली। शाम एक आवारा सांड घूमता हुआ औरंगाबाद थाने में घुस गया। डॉक्टर पंकज ने कहा कि दरोगा के सिर में काफी चोट लगी है। उन्‍हें टांके लगाए गए हैं, हालांकि उनकी हालत अब खतरे से बाहर है। (bull picked up inspector and slammed him, bull entered police station, created ruckus, attacked inspector, admitted to the hospital)