एक ही परिवार के 5 की मिली लाश: दिल दहलाने वाली घटना, दो नाबालिग समेत परिवार के पांच लोग मिले मृत, नजारा देख दहल गए लोग, पुलिस ने बताई सामूहिक आत्महत्या की क्या थी वजह....

Dead Body of Five Members of Same Family Found, Suicide News केरल। एक ही परिवार के पांच सदस्यों की लाश मिलने से सनसनी फैल गई है. मृतकों में दो नाबालिग बच्चे भी शामिल है. मकान मलिक एक कमरे में फंदे से लटका पाया गया जबकि चार अन्य सदस्य जमीन पर पड़े पाए गए. मकान मालिक के अलावा उसकी पत्नी और दो बच्चे, एक अन्य महिला रिश्तेदार मृतकों में शामिल है. 

एक ही परिवार के 5 की मिली लाश: दिल दहलाने वाली घटना, दो नाबालिग समेत परिवार के पांच लोग मिले मृत, नजारा देख दहल गए लोग, पुलिस ने बताई सामूहिक आत्महत्या की क्या थी वजह....
एक ही परिवार के 5 की मिली लाश: दिल दहलाने वाली घटना, दो नाबालिग समेत परिवार के पांच लोग मिले मृत, नजारा देख दहल गए लोग, पुलिस ने बताई सामूहिक आत्महत्या की क्या थी वजह....

Dead Body of Five Members of Same Family Found, Suicide News

 

केरल। एक ही परिवार के पांच सदस्यों की लाश मिलने से सनसनी फैल गई है. मृतकों में दो नाबालिग बच्चे भी शामिल है. मकान मलिक एक कमरे में फंदे से लटका पाया गया जबकि चार अन्य सदस्य जमीन पर पड़े पाए गए. मकान मालिक के अलावा उसकी पत्नी और दो बच्चे, एक अन्य महिला रिश्तेदार मृतकों में शामिल है. 

 

पुलिस के एक अधिकारी ने कहा की प्रथम दृष्टया यह सामूहिक आत्महत्या का मामला लगता है. संकेत मिले हैं कि यह परिवार कुछ वित्तीय समस्याओं को लेकर परेशान था. मामला तिरुवनंतपुरम के कल्लम्बलम का है. पुलिस ने यह संदेह जताया है कि सभी लोगों ने किसी जहरीले पदार्थ का सेवन किया है. 

 

उन्होंने बताया कि मरने वालों में पुरुष, उसकी पत्नी और दो किशोरों के अलावा घर की एक अन्य महिला रिश्तेदार भी शामिल है. घटना की खबर तब लगी, जब परिवार का एक करीबी रिश्तेदार सुबह उनके घर पहुंचा.