बोनस BREAKING: गुड न्यूज... बोनस का ऐलान... कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले... बोनस मिलेगा 76,500 रुपए.... इस तारीख तक खाते में जाएगी राशि....

BONUS BREAKING, Employees GOOD NEWS, Bonus will be Rs 76,500, Amount will be credited to the account by this date डेस्क। कोयला कामगारों का सालाना बोनस फाइनल हो गया है। मानकीकरण कमेटी की बैठक में 76,500 रुपए पर मुहर लगी है। 2021 में 72,500 रुपए बतौर बोनस मिले थे। बोनस का लाभ कोल इंडिया एवं अनुषांगिक कंपनियों तथा सिंगरेनी कोलियरीज कंपनी लिमिटेड के लगभग दो लाख 70 हजार कोयला कामगारों को मिलेगा। 01 अक्टूबर तक बोनस का भुगतान कर दिया जाएगा। इसमें एसईसीएल के लगभग 40 हज़ार कर्मचारी शामिल हैं। सालाना बोनस पर बैठक राँची में हुई। बोनस लगभग 2 लाख 70 हज़ार कर्मचारियों के लिए है।

बोनस BREAKING: गुड न्यूज... बोनस का ऐलान... कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले... बोनस मिलेगा 76,500 रुपए.... इस तारीख तक खाते में जाएगी राशि....
बोनस BREAKING: गुड न्यूज... बोनस का ऐलान... कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले... बोनस मिलेगा 76,500 रुपए.... इस तारीख तक खाते में जाएगी राशि....

BONUS BREAKING, Employees GOOD NEWS, Bonus will be Rs 76,500, Amount will be credited to the account by this date

 

डेस्क। कोयला कामगारों का सालाना बोनस फाइनल हो गया है। मानकीकरण कमेटी की बैठक में 76,500 रुपए पर मुहर लगी है। 2021 में 72,500 रुपए बतौर बोनस मिले थे। बोनस का लाभ कोल इंडिया एवं अनुषांगिक कंपनियों तथा सिंगरेनी कोलियरीज कंपनी लिमिटेड के लगभग दो लाख 70 हजार कोयला कामगारों को मिलेगा। 01 अक्टूबर तक बोनस का भुगतान कर दिया जाएगा। इसमें एसईसीएल के लगभग 40 हज़ार कर्मचारी शामिल हैं। सालाना बोनस पर बैठक राँची में हुई। बोनस लगभग 2 लाख 70 हज़ार कर्मचारियों के लिए है।

 

कोयला कर्मचारियों को इस वर्ष 76,500 रुपये बोनस (परफार्मेंस लिंक रिवार्ड) मिलेगा। इस बार बोनस में 5.5 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। बुधवार को रांची स्थित सीएमपीडीआइएल मुख्यालय में प्रबंधन व यूनियन के साथ हुई साढ़े सात घंटे की बैठक के बाद बोनस पर निर्णय लिया जा सका। इस बैठक की अध्यक्षता बीसीसीएल सीएमडी समीरन दत्ता ने की। वहीं कोल इंडिया चेयरमैन प्रमोद अग्रवाल वीसी के जरिए बैठक में जुड़े हुए थे। बैठक शुरू होते ही प्रबंधन ने कंपनी स्तरीय स्थिति से अवगत कराते हुए 64 हजार रुपये बोनस देने की बात कही। यूनियन ने एक लाख रुपये की मांग की।

 

76,500 रुपये पर बात बनी। वहीं एक अक्टूबर तक कोयला कर्मचारियों के खाते में बोनस की रकम आ जाएगी। इसके लिए विभिन्न कोयला कंपनियों ने पहले से ही तैयारी कर ली है। कोल इंडिया में बोनस का लाभ 2.38 लाख तो बीसीसीएल में 38,485 कर्मचारियों को मिलेगा। कोल इंडिया जहां बोनस मद में 1,830 करोड़ रुपये का भुगतान करेगी, वहीं बीसीसीएल 280 करोड़ रुपये का भुगतान बोनस के तौर पर करेगा। समझौता होते ही कोयला कंपनियों ने तय राशि फीड कर भुगतान की प्रक्रिया गुरुवार से ही शुरू कर दी है। वहीं पिछले वर्ष कोल इंडिया ने अपने कर्मचारियों को 72,500 रुपये बोनस दिया था।