DA Hike: स्वतंत्रता दिवस पर कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को शानदार तोहफा... महंगाई भत्ता बढ़ा... सरकार ने किया ऐलान....
DA Hike Gujarat: गुजरात सरकार के कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए महंगाई भत्ता (Gujarat DA Hike) 3 फीसदी बढ़ाने का ऐलान किया गया है। गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर राज्य सरकार के कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को शानदार तोहफा दिया है। गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने कहा कि 7वें वेतन आयोग के तहत गुजरात सरकार के कर्मचारियों के लिए डीए को 3 फीसदी बढ़ाया जा रहा है। बढ़ा महंगाई भत्ता 01 जनवरी 2022 से लागू होगा।




DA Hike
Gujarat: गुजरात सरकार के कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए महंगाई भत्ता 3 फीसदी बढ़ाने का ऐलान किया गया है। गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर राज्य सरकार के कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को शानदार तोहफा दिया है। गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने कहा कि 7वें वेतन आयोग के तहत गुजरात सरकार के कर्मचारियों के लिए डीए को 3 फीसदी बढ़ाया जा रहा है। बढ़ा महंगाई भत्ता 01 जनवरी 2022 से लागू होगा।
गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने कहा कि कर्मचारियों को जनवरी से लेकर जुलाई तक के एरियर का भी भुगतान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के इस फैसले के अमल में आने से 9.38 लाख सरकारी कर्मचारियों, पंचायत सेवकों और पेंशनभोगियों को सीधा लाभ होगा। उन्होंने कहा कि सरकार के ऊपर इस फैसले से हर साल करीब 1,400 करोड़ रुपये का अतिरिक्त बोझ आएगा। नेशनल फूड सिक्योरिटी एक्ट के तहत कल्याण योजनाओं का विस्तार करने का ऐलान किया।
गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने इस मौके पर नेशनल फूड सिक्योरिटी एक्ट (NFSA) के कार्डहोल्डर्स के लिए 01 किलोग्राम दाल की योजना के विस्तार का भी ऐलान किया। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि अधिक लोगों तक इसका लाभ पहुंचाने के लिए आमदनी की लिमिट बढ़ाई जाएगी। उन्होंने कहा कि इसके तहत राज्य के सभी 250 तालुका के 71 लाख एनएफएसए कार्डहोल्डर्स को रियायती दर पर हर महीने एक किलोग्राम दाल मिलेगी।