VIDEO: भरी सभा में पूर्व CM की बिगड़ी तबियत... प्रदर्शन में शामिल हुए थे पूर्व मुख्यमंत्री... कार्यकर्ताओं में मची अफरातफरी... देखें वीडियो.....
Harish Rawat Health News, Former CM Harish Rawat falls ill while leading Cong protest, Dehradun, Uttarakhand




Harish Rawat Health News, Former CM Harish Rawat falls ill while leading Cong protest
Dehradun, Uttarakhand: देहरादून में बेरोजगार संघ प्रदर्शन के दौरान हरीश रावत की अचानक तबीयत बिगड़ गई। बेरोजगारों पर लाठीचार्ज और गिरफ़्तारी को लेकर आज उत्तराखंड के पूर्व CM हरीश रावत ने प्रदर्शन किया। इस दौरान उनके साथ कांग्रेस के तमाम कार्यकर्ता भी धरने में शामिल रहे। प्रदर्शन के दौरान हरीश रावत की तबीयत अचानक बिगड़ गई। जिसके बाद डॉक्टरों ने एंबुलेंस में उनकी जांच की।
उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत की तबीयत अचानक बिगड़ गई। उन्हें अस्पताल ले जाया गया। पूर्व सीएम देहरादून में बेरोजगार युवाओं के प्रदर्शन में शामिल हुए थे। वे धरने पर बैठने के दौरान बेहोश हो गए। राज्य में लगातार हो रहे भर्ती परीक्षाओं के पेपर लीक और अन्य गड़बड़ियों के खिलाफ छात्र प्रदर्शन कर रहे हैं। छात्रों पर लाठीचार्ज के विरोध में बुलाए गए बंद में कांग्रेस भी शामिल थी और उसी दौरान ये हुआ।
पहाड़ से लेकर मैदान तक लाठीचार्ज के विरोध में प्रदर्शन का सिलसिला जारी है। विपक्षी पार्टियां भी युवाओं के इस आंदोलन में कूद पड़ी हैं। कांग्रेस के अलावा आम आदमी पार्टी भी प्रदेश सरकार के खिलाफ सड़क पर उतरी है। देहरादून कांग्रेस भवन से कुछ दूरी पर पुलिस मुख्यालय की ओर कूच करते हुए जब कांग्रेसियों को पुलिस ने बैरिकेडिंग लगाकर रोक दिया तो कांग्रेस कार्यकर्ता वहीं धरने पर बैठ गए। इस दौरान हरीश रावत जमीन पर लेट गए।