Employees - Pensioners News : कर्मचारी-पेंशनर्स के लिए अच्छी खबर, DA-DR में 13 फीसद की वृद्धि, वित्त विभाग ने जारी किया आदेश…

राज्य सरकार (State government) ने अपने कर्मचारियों (Employees)-Pensioners को बड़ी राहत दी है। दरअसल कर्मचारियों के डीए में एक बार फिर से बड़ी बढ़ोतरी (DA-DR Hike) देखने को मिली है। The state government has given a big relief to its employees-pensioners. Actually, once again there has been a big increase in the DA of the employees (DA-DR Hike). The state government has announced 13% increase in DA-DR for 5th pay scale for pensioners and family pension वही 6 महीने के बकाया राशि का भुगतान अगस्त महीने में किया जाएगा।

Employees - Pensioners News : कर्मचारी-पेंशनर्स के लिए अच्छी खबर, DA-DR में 13 फीसद की वृद्धि, वित्त विभाग ने जारी किया आदेश…
Employees - Pensioners News : कर्मचारी-पेंशनर्स के लिए अच्छी खबर, DA-DR में 13 फीसद की वृद्धि, वित्त विभाग ने जारी किया आदेश…

good news for 5th pay employee 13 percent da hike order issued by finance department benefits will be available from august arrears be paid

नया भारत डेस्क रिपोर्ट। राज्य सरकार (State government) ने अपने कर्मचारियों (Employees)-Pensioners को बड़ी राहत दी है। दरअसल कर्मचारियों के डीए में एक बार फिर से बड़ी बढ़ोतरी (DA-DR Hike) देखने को मिली है। राज्य सरकार ने पेंशनर्स और फैमिली पेंशन (family pension) के लिए 5वें वेतनमान के लिए DA-DR में 13% वृद्धि की घोषणा की है। इसके लिए वित्त विभाग द्वारा आदेश भी जारी कर दिए गए हैं।(Employees - Pensioners News)

जारी आदेश के मुताबिक 1 जनवरी 2022 से हरियाणा सरकार के पेंशनर्स और फैमिली पेंशनर्स के लिए DR में 13 प्रतिशत की वृद्धि की है। जिससे उनके DR बढ़कर 368% से बढ़ाकर 381% किया गया है उन्हें अगस्त महीने में जनवरी से लेकर जून तक के एरियर्स का भुगतान किया जाएगा।(Employees - Pensioners News)

वही DR में बढ़ोतरी के बाद पेंशनर्स के खाते में एक बार फिर से भारी वृद्धि देखी जाएगी। अगस्त में उनके वेतन बढ़कर खाते में मिलेंगे। फैमिली पेंशनरों -आश्रित और पेंशनर्स से लगातार वृद्धि की मांग कर रहे थे। इससे पहले सातवें और छठे वेतनमान के लिए हरियाणा सरकार द्वारा DA वृद्धि की घोषणा की गई थी।(Employees - Pensioners News)

सातवें वेतनमान के लिए हरियाणा के शासकीय कर्मचारियों को अभी 34% DA उपलब्ध कराया जा रहा है। वित्त विभाग के आदेश जारी होने के साथ ही इस बात पर मुहर लग गई है। कर्मचारी पेंशनर्स DA वृद्धि के साथ अन्य कई लाभ उपलब्ध कराए जाएंगे। वही 6 महीने के बकाया राशि का भुगतान अगस्त महीने में किया जाएगा।(good news for 5th pay employee 13 percent da hike order issued by finance department benefits will be available from august arrears be paid)