Sahara India Refund: सहारा इंडिया का दावा ब्याज सहित देगा निवेशकों को पैसा...पढ़े lattest Update…
Sahara India Refund: कभी देश की सबसे बड़ी कंपनियों में शुमार रही सहारा इंडिया Sahara India Refund में एक समय देश के करोड़ों लोगों ने निवेश किया था. लेकिन कंपनी के कामकाज में पारदर्शिता ना होने और वित्तीय अनियमितताओं के चलते इसमें कई लोगों की गाढ़ी कमाई का पैसा फंस गया था. मोटा रिटर्न पाने के लालच में लोगों ने सहारा (Sahara India Refund) की कंपनियों में हजारों करोड़ रुपये का निवेश किया. लेकिन मैच्योरिटी पर इन कंपनियों ने निवेशकों को पैसा देने के बजाय ठेंगा दिखा दिया. अब ये जिंद एक बार फिर बोतल से बाहर आ गया है और फिर सहारा सेबी विवाद (Sahara India Refund) सुर्खियों का हिस्सा है. Sahara India Refund Sahara India Refund: Sahara India claims will give money to investors with interest... read latest Update




Sahara India Refund
Sahara India Refund: अगर आप भी सहारा इंडिया में पैसे फंसे होने से परेशान हैं तो आपके लिए खुशखबरी है. दरअसल, सहारा इंडिया के रिफंड को लेकर सरकार एक्शन में आ गई है. दूसरी तरफ सहारा इंडिया ने चिट्ठी लिख कर बड़ी बात भी कही है.(Sahara India Refund)
दरअसल, देशभर में सहारा इंडिया के करोड़ों निवेशक हैं जिनके पैसे इसमें फंसे हैं और वे अब अपना पैसा पाने के लिए भटक रहे हैं. सरकार की सख्ती के बाद आपकी रकम की आस लगाए निवेशक लगातार अपने नजदीकी कार्यालय और जिला प्रशासन के कार्यालय पहुंचकर पैसा वापस दिलाने की मांग कर रहे हैं. हालांकि अब तक उन्हें रकम वापस नहीं मिली है. इसी बीच सहारा की ओर से एक लेटर जारी किया गया है, जिसमें कंपनी ने बड़ी जानकारी दी है.(Sahara India Refund)
सहारा ने जारी किया पत्र! Sahara India Refund
सहारा की तरफ से विभिन्न समाचार पत्रों में पत्र जारी कर कहा है कि वह (सहारा) भी सेबी से पीड़ित है. सहारा ने कहा हमसे दौड़ने के लिए तो कहा जाता है लेकिन हमें बेड़ियों में जकड़ कर रखा गया है. इतना ही नहीं, इस चिट्ठी के माध्यम से सहारा ने बताया कि निवेशकों का पैसा अब सेबी का पास है. दरअसल, पिछले दिनों सहारा (Sahara) ने सेबी (SEBI) पर निवेशकों के 25,000 करोड़ रुपए रखने का आरोप लगाया है. हालांकि पहले भी सहारा की तरफ से यह जानकारी निवेशकों को दी जा चुकी है.(Sahara India Refund)
सरकार ने दी जानकारी: Sahara India Refund
गौरतलब है कि सरकार भी सहारा के निवेशकों का पैसा वापस दिलाने के लिए प्रयासरत है. इसके पहले वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी (Pankaj Choudhary) ने सदन में बताया था कि सेबी (SEBI) को महज 81.70 करोड़ रुपये के लिए 53,642 ओरिजिनल बॉन्ड सर्टिफिकेट / पास बुक से जुड़े 19,644 आवेदन मिले हैं. सरकार ने जानकारी दी थी कि शेष आवेदनों का SIRECL और SHICL की तरफ से दिए गए दस्तावेजों में रिकॉर्ड का पता नहीं चल पा रहा है.(Sahara India Refund)
उपलब्ध कराए दस्तावेजों में रिकॉर्ड ट्रेस नहीं हो रहा… Sahara India Refund
इस दौरान वित्त राज्यमंत्री ने कहा था कि सेबी (SEBI) को 81.70 करोड़ रुपये के लिए 53,642 ओरिजिनल बॉन्ड सर्टिफिकेट / पास बुक से जुड़े 19,644 आवेदन मिले हैं. सरकार ने यह भी बताया था कि शेष आवेदन का SIRECL और SHICL द्वारा उपलब्ध कराए गए दस्तावेजों में रिकॉर्ड ट्रेस नहीं हो पा रहा.(Sahara India Refund)
निवेशकों के 25,000 करोड़ रखने का आरोप: Sahara India Refund
अब सहारा (Sahara India Case) ने फिर से सेबी (SEBI) पर निवेशकों के 25,000 करोड़ रुपये रखने का आरोप लगाया है. इससे पहले भी सहारा की तरफ से यह बात कही गई है. सहारा ने पत्र में लिखा कि वह (सहारा) भी सेबी से पीड़ित है. हमसे दौड़ने के लिए कहा जाता है लेकिन हमें बेड़ियों में जकड़ कर रखा गया है.(Sahara India Refund
(Sahara India Refund
Saara india Refund news
Sahara india lattest news
Sahara india money return
Sahara india news )