मशहूर डायरेक्टर-प्रोड्यूसर का निधन: नहीं रहे 'सनम बेवफा' के डायरेक्टर... इलाज के दौरान आया हार्ट अटैक... किडनी की बीमारी से पीड़ित थे... सलमान खान की कई फिल्मों के रह चुके थे डायरेक्टर....

Bollywood director-producer Sawan Kumar passes away Sawan Kumar Tak passes away: मशहूर फिल्ममेकर, डायरेक्टर, प्रोड्यूसर और राइटर सावन कुमार टाक का 86 साल की उम्र में निधन हो गया है. बॉलीवुड की लोकप्रिय फिल्मों सनम बेवफा, सौतन, साजन बिना सुहागन के निर्देशक सावन कुमार टाक का गुरुवार को मुंबई में निधन हो गया. कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई थी. अब उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया है. हार्ट अटैक और मल्टिपल ऑर्गन फेल होने से उनकी मौत हो गई. 

मशहूर डायरेक्टर-प्रोड्यूसर का निधन: नहीं रहे 'सनम बेवफा' के डायरेक्टर... इलाज के दौरान आया हार्ट अटैक... किडनी की बीमारी से पीड़ित थे... सलमान खान की कई फिल्मों के रह चुके थे डायरेक्टर....
मशहूर डायरेक्टर-प्रोड्यूसर का निधन: नहीं रहे 'सनम बेवफा' के डायरेक्टर... इलाज के दौरान आया हार्ट अटैक... किडनी की बीमारी से पीड़ित थे... सलमान खान की कई फिल्मों के रह चुके थे डायरेक्टर....

Bollywood director-producer Sawan Kumar passes away

 

Sawan Kumar Tak passes away: मशहूर फिल्ममेकर, डायरेक्टर, प्रोड्यूसर और राइटर सावन कुमार टाक का 86 साल की उम्र में निधन हो गया है. बॉलीवुड की लोकप्रिय फिल्मों सनम बेवफा, सौतन, साजन बिना सुहागन के निर्देशक सावन कुमार टाक का गुरुवार को मुंबई में निधन हो गया. कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई थी. अब उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया है. हार्ट अटैक और मल्टिपल ऑर्गन फेल होने से उनकी मौत हो गई. 

 

सावन कुमार 86 साल के थे. वो शादीशुदा नहीं थे. उनके 3 बहने और एक भाई है. दो दिन से उन्हें हार्ट की प्रॉबल्म हो रही थी. जिसके बाद उन्हें कोकिलाबेन अंबानी अस्पताल में भर्ती कराया गया. आज शाम 4 बजे के आसपास उनका दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. उन्होने अब तक 19 से ज्यादा फिल्मों को प्रोड्यूस किया है. सावन कुमार ने ब्लॉक बस्टर फिल्में जैसे सनम बेवफा, सौतन. साजन बिना सुहागन जैसी फिल्मों का डायरेक्शन किया है. 

 

कोकिलाबेन अस्तपताल में एडमिट होने के बाद से ही सावन की स्थिति गंभीर बनी हुई थी. उन्हें आईसीयू में रखा गया था. 86 वर्षीय फिल्ममेकर की तबीयत लंबे समय से खराब चल रही थी. किडनी में संक्रमण और सांस लेने में तकलीफ होने के कारण उन्हें कल अस्पताल में भर्ती कराया गया था. डॉक्टर ने बताया था कि उनकी हालत गंभीर है क्योंकि उनके किडनी और यहां तक कि दिल भी ठीक तरह से काम नहीं कर रहा था.'' 

 

डॉक्टर्स ने भी इस बात की पुष्टि की थी कि सावन किडनी की बीमारी से पीड़ित थे. फिल्म मेकर ने अपने करियर की शुरुआत गोमती के किनारे से साल 1972 में की थी. इसके अलावा उन्होंने लिरिसिस्ट के तौर पर भी काम किया था. सावन ने कहो न प्यार है में प्यार की कश्ती में, जानेमन जानेमन, और चांद सितारे जैसे गानों के बोल लिखे थे. सुपरस्टार सलमान खान ने शोक व्यक्त किया है.