9 लोगों की दर्दनाक मौत: भीषण सड़क हादसा.... तिलक चढ़ाकर लौट रही Scorpio पानी से भरे गड्ढे में जा गिरी.... मौत का तांडव.... 9 की मौत.... 2 बाल बाल बचे.....
Painful death of 9 people, horrific road accident, Scorpio returning after tilak fell into a pit filled with water Road Accident: भीषण सड़क हादसे की खबर है। नौ लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। वही दोनों लोग बाल-बाल बच गए। यह हादसा बिहार के पूर्णिया के अनगढ़ सहायक थाना क्षेत्र में हुआ। सभी मृतक एक ही परिवार के रहने वाले थे। किशनगंज जा रही एक स्कॉर्पियो अनियंत्रित हो कर सड़क किनारे पानी से भरे गड्ढे में जा गिरी। देर रात 2 बजे बेटी की शादी का तिलक कर खपड़ा ताराबाड़ी से अपने गांव किशनगंज के नूनिया लौट रहे थे। (Painful death of 9 people, horrific road accident, Scorpio returning after tilak fell into a pit filled with water)




Painful death of 9 people, horrific road accident, Scorpio returning after tilak fell into a pit filled with water
Road Accident: भीषण सड़क हादसे की खबर है। नौ लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। वही दोनों लोग बाल-बाल बच गए। यह हादसा बिहार के पूर्णिया के अनगढ़ सहायक थाना क्षेत्र में हुआ। सभी मृतक एक ही परिवार के रहने वाले थे। किशनगंज जा रही एक स्कॉर्पियो अनियंत्रित हो कर सड़क किनारे पानी से भरे गड्ढे में जा गिरी। देर रात 2 बजे बेटी की शादी का तिलक कर खपड़ा ताराबाड़ी से अपने गांव किशनगंज के नूनिया लौट रहे थे। (Painful death of 9 people, horrific road accident, Scorpio returning after tilak fell into a pit filled with water)
अचानक आए मोड़ के कारण स्कार्पियो गड्ढे में पलट गई, जिसमें अब तक 9 लोगों की मौत हो गई। मृतक में महीनगांव के पूर्व मुखिया के एक पुत्र भी शामिल है। मृतकों के नाम,गंगा प्रसाद यादव 60 वर्ष, संदीप लाल यादव 55 वर्ष, राम किशन यादव 70 वर्ष, मानिक शर्मा 65 वर्ष, गुलाब चन्द यादव 55 वर्ष, अमर चन्द्र यादव 25 वर्ष, कालो यादव 30 वर्ष, तनवीर आलम 25 वर्ष, करण कुमार यादव 25 वर्ष शामिल है। (Painful death of 9 people, horrific road accident, Scorpio returning after tilak fell into a pit filled with water)
हादसे को लेकर स्थानीय लोगों ने कहा कि पुलिस और राहत-बचाव टीम मौके पर पहुंची और सभी शवों को बाहर निकाल लिया गया है। साथ ही शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। मृतक सभी किशनगंज जिले के नुनिया गांव के रहने वाले थे। स्कॉर्पियो में सवार 11 में से 9 लोगों की मौत मौके पर हो गई। जबकि दो लोगों को जिंदा निकाल गया। (Painful death of 9 people, horrific road accident, Scorpio returning after tilak fell into a pit filled with water)