9 की मौत: तेज रफ्तार ट्रक ने ऑटो रिक्शा को रौंदा….छठ पूजा मनाकर लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी ऑटो की ट्रक से टक्कर…..ऑटो के उड़े परखच्चे ,9 लोगों की हुई मौत, कई घायल….




डेस्क : असम में गुरुवार सुबह हुए भीषण हादसे में 9 लोगों की मौत हो गई है। हादसा करीमगंज जिले के पाथरखेड़ी में हुआ है। यहां एक तेज रफ्तार ट्रक, ऑटो रिक्शा से टकरा गया। मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा है कि हादसे के बाद ट्रक ड्राइवर मौके से फरार हो गया। असम पुलिस उसे ढूंढने की कोशिश कर रही है।
मृतकों के शव बुरी तरह शत विशत हो गए हैं. इनमें से किसी भी पहचान अभी नहीं हो पाई है. ऐसा कहा जा रहा है कि ये दुर्घटना उस समय हुई, जब लोग आधी रात को छठ पूजा करके लौट रहे थे. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने इसका विरोध करना शुरू कर दिया है. लोगों ने असम और त्रिपुरा रोड को बंद कर दिया. ऐसा अनुमान है कि मृतकों में चाय बागान में काम करने वाले लोग शामिल हैं.
बताया जा रहा है ये हादसा उस वक्त पेश आया, जब छट महापर्व के खत्म होने पर एक आटो में सवार होकर घर वापस लौट रहे थे कि इसी दौरान एक एक पंजाबबोडी ट्रक सामने से टकरा गया.
जानकारी के मुताबिक, हादसा गुरुवार सुबह करीमगंज में नेशनल हाईवे 8 पर बैठाखाली में हुआ. करीमगंज असम-त्रिपुरा बॉर्डर पर स्थित जिला है. बताया जा रहा है कि मरने वाले छठ पूजा करके ऑटो रिक्शा (नंबर AS-01AC-782) से लौट रहे थे. इस हादसे के पेश आने पर इलाके में सनसनी फैल गई है.
सीएम ने जताया दुख
असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने इस हादसे पर दुख जताया. उन्होंने ट्वीट किया, आज सुबह बैठाखाल पाथरखंडी में एक दुर्घटना में 9 व्यक्तियों की दुखद मौत पर गहरा शोक व्यक्त करता हूं. एक घायल अस्पताल में भर्ती है. असम पुलिस ट्रक के ड्राइवर की तलाश में जुटी है, जो ऑटो को टक्कर मारने के बाद भाग गया. संवेदनाएं.