7th Pay Commission: कर्मचारियों के लिए डबल खुशखबरी, प्रमोशन के साथ DA पर भी आया lattest update…
7th Pay Commission: केंद्र सरकार के कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी आई है. सरकार की तरफ से जुलाई में 4 प्रतिशत डीए बढ़ाने की उम्मीद है. इसके अलावा केंद्र सरकार की तरफ से कर्मचारियों के लिए अप्रेजल विंडो खोल दी गई है. 7th pay commission central employees annual appraisal assessment till 30th june dearness allowance lattest update 7th Pay Commission: केंद्र सरकार के कर्मचारियों के लिए डबल खुशखबरी आई है




7th pay commission central employees annual appraisal assessment till 30th june dearness allowance
7th Pay Commission: केंद्र सरकार के कर्मचारियों के लिए डबल खुशखबरी आई है. अगर आप खुद या आपके घर में कोई केंद्र सरकार का कर्मचारी है तो यह खबर आपके लिए है. एक बार फिर से लाखों कर्मचारियों की सैलरी में बढ़ोतरी होगी. इसका फायदा सभी कर्मचारियों को मिलेगा. सरकार की तरफ से कर्मचारियों के प्रमोशन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.(7th Pay Commission)
रेटिंग के आधार पर होगा प्रमोशन
7th Pay Commission सहयोगी वेबसाइट जी बिजनेस के सूत्रों के अनुसार केंद्र की तरफ से कर्मचारियों के लिए अप्रेजल विंडो खोल दी गई है. यह विंडो 30 जून तक खुली रहेगी. तय तारीख तक कर्मचारियों को सेल्फ असेसमेंट भरकर रिपोर्टिंग ऑफिसर को भेजना है. कर्मचारियों की तरफ से भरे गए सेल्फ असेसमेंट पर अधिकारी की तरफ से दी जाने वाली रेटिंग पर ही प्रमोशन का फैसला होगा.(7th pay commission central employees annual appraisal assessment)
सभी कर्मचारियों को मिलेगा फायदा
7th Pay Commission EPFO के सूत्रों का कहना है कि एनुअल परफॉर्मेंस असेसमेंट रिपोर्ट (APAR) मॉड्यूल तैयार हो गया है. जल्द ही ऑनलाइन विंडो भी शुरू हो जाएगी. इसके बाद फाइनल असेसमेंट भेजा जाएगा. अप्रेजल साइकिल में केंद्र के सभी कर्मचारी आएंगे. अप्रेजल विंडो ग्रुप ए, ग्रुप बी और ग्रुप सी के कर्मचारियों के लिए खुल रही है.
एनुअल अप्रेजल की तारीख पास
7th Pay Commissionफाइनेंशियल ईयर 2021-22 के एनुअल अप्रेजल की तारीख पास है. 31 जुलाई तक ही इसे पूरा करना है. डिपार्टमेंट ऑफ पर्सनल एंड ट्रेनिंग (DoPT) के अनुसार ग्रुप A, B और C की एनुअल परफॉर्मेंस असेसमेंट रिपोर्ट (APAR) की विंडो खुल रही है. कर्मचारियों का APAR जब से ड्यू है तब से ही APR का भी फायदा मिलेगा. 7th Pay Commission (7th pay commission central employees annual appraisal assessment)
31 जुलाई तक पूरा होगा अप्रेजल प्रोसेस
सूत्रों का यह दावा है कि DoPT की तरफ से केंद्रीय कर्मचारियों को ऑनलाइन फॉर्म भेज दिए गए हैं. साथ ही अप्रेजल प्रोसेस शुरू हो गया है. कर्मचारियों को फॉर्म में मांगी गई जानकारियां भरकर संबंधित रिपोर्टिंग ऑफिसर को 30 जून तक जमा करनी हैं. इस प्रक्रिया को पूरा होने में 31 जुलाई तक का समय लगेगा. पिछले दो साल से परफॉर्मेंस रिव्यू में हो रही देरी के मुकाबले इस बार इसके समय से होने की उम्मीद है.7th Pay Commission
जुलाई में बढ़ेगा 4 प्रतिशत महंगाई भत्ता!
7th Pay Commission केंद्रीय कर्मचारियों को अप्रेजल के साथ ही महंगाई भत्ते का फायदा मिलने की भी उम्मीद है. आपको बता दें सरकार की तरफ से हर साल दो बार जनवरी और जुलाई में केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बढ़ाया जाता है. जनवरी के महंगाई भत्ते का ऐलान मार्च में हो चुका है. जुलाई में महंगाई भत्ते की दूसरी किस्त का ऐलान हो सकता है. AICPI इंडेक्स के आंकड़ों से उम्मीद है कि जुलाई में 4 प्रतिशत महंगाई भत्ता बढ़ेगा. इससे पहले यह 3 प्रतिशत बढ़कर 34 प्रतिशत हुआ था. जुलाई में 4 प्रतिशत महंगाई भत्ता बढ़ता है तो यह 38 प्रतिशत हो जाएगा.(7th pay commission central employees annual appraisal assessment till 30th june dearness allowance)