Bharti Singh Drugs Case: भारती सिंह-हर्ष लिंबाचिया की बढ़ीं मुश्किलें, NCB ने कसा शिकंजा, कोर्ट में दायर की 200 पेज की चार्जशीट, जानें मामला.....

Bharti Singh Drugs Case, Comedian Bharti And Husband Haarsh Limbachiyaa Named In NCB Charge Sheet Bharti Singh-Harsh Drugs Case: नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने कॉमेडियन भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिंबाचिया के खिलाफ चार्जशीट दायर कर दी है और जल्द दोनों के खिलाफ कोर्ट में मामला शुरू हो जाएगा. फिलहाल ये दोनों जमानत पर बाहर हैं. भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिंबाचिया के खिलाफ मुंबई एनसीबी ने 200 पेज की चार्टशीट दायर की है. एनसीबी ने नवंबर 2020 में उपनगर अंधेरी में उनके घर से गांजा (भांग) जब्त करने के बाद गिरफ्तार किया था.

Bharti Singh Drugs Case: भारती सिंह-हर्ष लिंबाचिया की बढ़ीं मुश्किलें, NCB ने कसा शिकंजा, कोर्ट में दायर की 200 पेज की चार्जशीट, जानें मामला.....
Bharti Singh Drugs Case: भारती सिंह-हर्ष लिंबाचिया की बढ़ीं मुश्किलें, NCB ने कसा शिकंजा, कोर्ट में दायर की 200 पेज की चार्जशीट, जानें मामला.....

Bharti Singh Drugs Case, Comedian Bharti And Husband Haarsh Limbachiyaa Named In NCB Charge Sheet

 

Bharti Singh-Harsh Drugs Case: नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने कॉमेडियन भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिंबाचिया के खिलाफ चार्जशीट दायर कर दी है और जल्द दोनों के खिलाफ कोर्ट में मामला शुरू हो जाएगा. फिलहाल ये दोनों जमानत पर बाहर हैं. भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिंबाचिया के खिलाफ मुंबई एनसीबी ने 200 पेज की चार्टशीट दायर की है. एनसीबी ने नवंबर 2020 में उपनगर अंधेरी में उनके घर से गांजा (भांग) जब्त करने के बाद गिरफ्तार किया था.

 

एक बार फिर भारती और हर्ष की मुश्किलें बढ़ती हुई नजर आ रही हैं. भारती और हर्ष के घर और ऑफिस में छापेमारी भी की गई थी, जिसमें 86.50 ग्राम गांजा जब्त किया गया था. एनसीबी ने दावा किया था कि भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिंबाचिया दोनों ने पूछताछ में गांजे के सेवन की बात को स्वीकारा है. इसके बाद भारती सिंह को एनडीपीएस एक्ट 1986 के प्रावधानों के तहत गिरफ्तार किया गया था. 

 

बाद में दोनों जमानत पर बाहर आ गए थे. गौरतलब है कि सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से ही एनसीबी ने हर पहलू की जांच की थी और इस दौरान ड्रग का एंगल भी निकलकर सामने आया था, जिसके बाद कई स्टार्स के नाम सामने आए थे. उनमे से एक कॉमेडियन भारती सिंह थीं.