आज से दो दिन बैंक बंद: Bank Strike से ATM में भी हो सकती है No Cash की समस्या…अप्रैल में 15 दिन रहेगी छुट्टी, बैंक संबंधित कोई भी काम करने से पहले पढ़े ये खबर...
(bharat band bank strike) Bank Strike Banks closed for two days from today




(Bank Strike)
डेस्क : आज आप बैंक जाएं और काम न हो? ATM पहुंचे और वहां No Cash लिखा मिले तो हैरान मत होइएगा. क्योंकि बैंक कर्मचारी 28 और 29 मार्च को हड़ताल (Bank Strike) पर रहेंगे. जिससे कामकाज पर असर पड़ना तय है.
दरअसल बैंकों के निजीकरण का विरोध किया जा रहा है, और इसी कड़ी में बैंक यूनियनों ने दो दिवसीय 28 और 29 मार्च को हड़ताल की घोषणा की है. ऐसे में अगर आप किसी काम को लेकर सोमवार और मंगलवार को बैंक पहुंचते हैं तो आपको परेशानी हो सकती है. क्योंकि बैंकों में हड़ताल (Bank band) के चलते कामकाज बंद रहेंगे.
कामकाज पर पड़ेगा असर
बता दें, खुद देश के सबसे बड़े स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने बताया है कि कामकाज पर हड़ताल का असर पड़ेगा. कहा जा रहा है कि इस हड़ताल में सभी बैंकों के कर्मचारी शामिल होंगे. साथ ही एटीएम सर्विस (ATM services) भी प्रभावित हो सकती है. (bharat band bank strike)
हालांकि SBI ने एक बयान जारी कर कहा है कि हमारी तरफ से पूरी कोशिश की जाएगी कि ग्राहकों को इस दौरान किसी प्रकार की दिक्कतों का सामना न करना पड़े. यह हड़ताल बैंकों के निजीकरण (Bank privatization) के विरोध में किया जा रहा है.. (bharat band bank strike)
ये है अप्रैल में छुट्टियों की लिस्ट
-1 अप्रैल को बैंक खातों की सालाना क्लोजिंग (आइजोल, चंडीगढ़, शिलॉन्ग, शिमला को छोड़कर हर जगह बैंक बंद) की वजह से काम काज नहीं होगा.
-2 अप्रैल को गुडी पड़वा/उगाडी फेस्टिवल/पहला नवरात्र/तुलुगु न्यू ईयर का दिन/साजीबू नॉन्गमापनबा (बेलापुर, बेंगलुरु, चेन्नई, हैदराबाद, इंफाल, जम्मू, मुंबई, नागपुर, पणजी, श्रीनगर में बैंक बंद). (bharat band bank strike)
-3 अप्रैल को रविवार पड़ रहा है जो साप्ताहिक छुट्टी है.
-4 अप्रैल को सरहुल (रांची में बैंक बंद)
-5 अप्रैल को बाबू जगजीवन राम का जन्मदिवस (हैदराबाद में बैंक बंद)
-9 अप्रैल को माह का दूसरा शनिवार है जिसकी वजह से बैंक बंद रहेगा.. (bharat band bank strike)
-10 अप्रैल को रविवार पड़ रहा है जो साप्ताहिक छुट्टी है.
-14 अप्रैल को डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर जयंती/महावीर जयंती/बैसाखी/वैसाखी/तमिल न्यू ईयर डे/चेराओबा/बीजू फेस्टिवल/बोहाग बिहू (शिलॉन्ग व शिमला को छोड़कर हर जगह बैंक बंद)
15 अप्रैल को गुड फ्राइडे/बंगाली न्यू ईयर डे (नबाबर्षा)/हिमाचल डे/विशू/बोहाग बिहू (जयपुर, जम्मू, श्रीनगर को छोड़कर हर जगह बैंक बंद) . (bharat band bank strike)
-16 अप्रैल को बोहाग बिहू (गुवाहाटी में बैंक बंद)
-17 अप्रैल को रविवार पड़ रहा है जो साप्ताहिक छुट्टी है.
-21 अप्रैल को गारिया पूजा (अगरतला में बैंक बंद)
-23 अप्रैल को माह का चौथा शनिवार जिसकी वजह से बैंक बंद रहेगा.. (bharat band bank strike)
-24 अप्रैल को रविवार पड़ रहा है जो साप्ताहिक छुट्टी है.
-29 अप्रैल को शब ए कादर/जमात उल विदा (जम्मू, श्रीनगर में बैंक बंद). (bharat band bank strike)