कर्मचारियों के लिए Good News, ऐच्छिक अवकाश के बाद स्थानीय अवकाश की घोषणा, आदेश जारी…
27 अक्टूबर को 6th-7th pay commission कर्मचारियों के लिए घोषित स्थानीय अवकाश (local holiday) को निरस्त कर दिया गया है। 6th 7th pay commission important news for employees collector issued order announcement of local holiday benefits will be available




6th 7th pay commission important news for employees collector issued order announcement of local holiday benefits will be available
डेस्क रिपोर्ट। कर्मचारियों (employees) के लिए बड़ी खबर है। दरअसल पूर्व निर्धारित 27 अक्टूबर को 6th-7th pay commission कर्मचारियों के लिए घोषित स्थानीय अवकाश (local holiday) को निरस्त कर दिया गया है। इसके जगह कलेक्टर (collector) द्वारा नया आदेश जारी किया गया। अब कर्मचारियों को आज 26 अक्टूबर को स्थानीय अवकाश का लाभ मिलेगा। वही 27 अक्टूबर को घोषित स्थानीय अवकाश निरस्त करने के आदेश जारी किए गए।(6th 7th pay commission important news for employees collector issued order)
पूर्व में कलेक्टर द्वारा 27 अक्टूबर को स्थानीय अवकाश घोषित किया गया था। जिसे अब निरस्त कर दिया गया है। 26 अक्टूबर बुधवार को कलेक्टर ने भाई दूज पर स्थानीय अवकाश की घोषणा की है। जिसके कारण बुधवार को भी जिले में सरकारी दफ्तर बंद रहेंगे। हालांकि गुरुवार से शासकीय कार्यालय खुलने लगेंगे। कलेक्टर की तरफ से जारी आदेश में कहा गया कि स्थानीय अवकाश का आदेश बैंक, कोषालय और उप कोषालय पर लागू नहीं किया जाएगा।(6th 7th pay commission important news for employees collector issued order)