गवर्नर पद छोड़ने की इच्छा: राज्यपाल ने पद से हटने की जताई इच्छा, PM मोदी से कही ये बड़ी बात.....
governor expressed Desire to leave post, Maharashtra, Bhagat Singh Koshyari Tweet




governor expressed Desire to leave post
Maharashtra, Bhagat Singh Koshyari Tweet: महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी जल्द ही अपने पद से इस्तीफा दे सकते हैं. गवर्नर भगत सिंह कोश्यारी ने अपने पद से इस्तीफा देने की इच्छा जताई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भगत सिंह कोश्यारी ने सभी राजनीतिक जिम्मेदारी छोड़ने की इच्छा जताई है. यह संकेत उन्होंने अपने ताजा ट्वीट में दिए हैं. एक के बाद एक अपने कई ट्वीट में राज्यपाल कोश्यारी ने खुलासा किया है कि वे 'सभी राजनीतिक जिम्मेदारियों से मुक्त' होना चाहते हैं.
महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने बताया कि इस बारे में पीएम मोदी के मुम्बई यात्रा के दौरान भी जानकारी इस बात की दी गई थी. उन्होंने आगे लिखा कि ये बहुत सम्मान की बात थी कि मुझे महाराष्ट्र के राज्यपाल के तौर पर सेवा करने का मौका मिला. उस महाराष्ट्र का जो संतों, सामाजिक कार्यकर्ताओं की भूमि है. पिछले तीन सालों में मुझे महाराष्ट्र की जनता से जो प्यार मिला है, मैं वो कभी नहीं भूल सकता हूं. हाल ही में मैं मुंबई में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिला.
उन्होंने लिखा की मैंने उन्हें बताया कि मैं सभी राजनीतिक जिम्मेदारियों से मुक्त होना चाहता हूं. मैंने उनसे कहा कि बचा हुआ जीवन मैं लिखने-पढ़ने और दूसरी गतिविधियों में बिताना चाहता हूं. मुझे प्रधानमंत्री से हमेशा प्यार और दुलार मिला है. उन्होंने भरी सभा में बाबासाहेब अंबेडकर और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को नए जामने का आइकॉन बताया था. इस बयान के बाद विपक्ष के नेता उन पर हमलावर हो गए और उनका इस्तीफा मांगने लगे.