School closed: कोरोना के अलर्ट के बीच आज से 8 जनवरी तक प्रदेश के स्कूलों को बंद करने का ऐलान, शिक्षा विभाग ने जारी किया आदेश…

Order to close all school पंजाब में ठंड के प्रकोप के कारण पंजाब के शिक्षा मंत्री ने सरकारी ओर प्राईवेट स्कूलों में कल से लेकर 2 जनवरी से 8 जनवरी तक छुट्टी का ऐलान कर दिया गया है

School closed: कोरोना के अलर्ट के बीच आज से 8 जनवरी तक प्रदेश के स्कूलों को बंद करने का ऐलान, शिक्षा विभाग ने जारी किया आदेश…
School closed: कोरोना के अलर्ट के बीच आज से 8 जनवरी तक प्रदेश के स्कूलों को बंद करने का ऐलान, शिक्षा विभाग ने जारी किया आदेश…

all school closed in across state till january 

नया भारत डेस्क : Order to close all school पंजाब में ठंड के प्रकोप के कारण पंजाब के शिक्षा मंत्री ने सरकारी ओर प्राईवेट स्कूलों में आज  2 जनवरी से 8 जनवरी तक छुट्टी का ऐलान कर दिया गया है,शिक्षा मंत्री हरजोत बैंस ने कहा कि ठंड के कारण स्कूलों में छुट्टियों का ऐलान कर दिया गया है।(Order to close all school)

 

Order to close all school देश के कई राज्यों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। ठंड की वजह से बच्चों से लेकर बड़ों तक सबका हाल बुरा है। वहीं कड़ाके की ठंड को लेकर मौसम विभाग ने भी दिल्ली-NCR, हरियाणा के कई क्षेत्रों में येलो अलर्ट जारी कर दिया है। वहीं शिक्षा विभाग ने भी स्कूलों मे बच्चों के छुट्टियों का ऐलान कर दिया है।(Order to close all school)(all school closed in across state)

 

Order to close all school ठिठुरती ठंड के बीच दिल्ली NCR के स्कूलों में 15 दिनों तक छुट्टी का आदेश दिया गया है। दिल्ली के सभी स्कूलों को 1 जनवरी से 15 जनवरी तक बंद कर दिया जाएगा।(Order to close all school)(Order to close all school)

 

Order to close all school IMD द्वारा बारिश के पूर्वानुमान को ध्यान में रखते हुए स्कूल और कॉलेजों में छुट्टियों के घोषणा की जा चुकी है . आज लगभग पूरे तमिलनाडु राज्य में भारी बारिश के चलते आने वाले कुछ दिनों में भी संभावनाएं जताई जा रही है, कि अभी तक बारिश का कहर रुकने वाला नहीं है. तमिलनाडु के लगभग 27 जिलों में स्कूल और कॉलेजों को बंद रखे जाने की घोषणा की जा चुकी है. सरकार का यह फैसला लगातार हो रही तमिलनाडु में बारिश को देख कर लिया गया है जिसमें मौसम विभाग के मुताबिक आगामी कई दिनों तक राज्य के कई जिलों में बादल छाए हुए दिख रहे हैं, और बारिश की पूरी पूरी संभावनाएं बताई जा रही है. सरकार का स्कूल और कॉलेज को बंद रखे जाने का यह फैसला जलभराव की समस्या को देखते हुए लिया गया है.(Order to close all school)

 

Order to close all school मौसम विभाग को भी तमिलनाडु पांडुचेरी और कराईकाल में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है जिसके अंतर्गत लगभग तमिलनाडु के 4 जिले तिरुवल्लुवर रानीपेट डिंडीगुल और नीलगिरी जी लो और कांचीपुरम के लिए रेड अलर्ट की घोषणा की गई है इसे देखते हुए लगभग तमिलनाडु के कम से कम 27 जिलों में स्कूलों के साथ-साथ कॉलेजों के लिए भी छुट्टियों की घोषणा की जा चुकी है वहीं अगर देखा जाए तो चेन्नई, चैंगलपट्टू, कांचीपुरम, तिरुवरूर, तंजावुर,, रानीपेट, शिवगंगा, त्रिची, विल्लुपुरम समेत कुड्डालोर रामनाथपुरम ऐसे कई जिले शामिल है जो आज पूरे तरीके से बंद किए गए हैं. यह यह सब 27 राज्यों को बंद रखे जाने के पीछे मुख्य कारण भारी बारिश है. जिसके चलते कई जिलों में रेड अलर्ट किया गया है. और विद्यालय के साथ-साथ कॉलेजों को भी बंद रखे जाने के बारे आदेश राज्य के 27 जिलों में जारी किए गए हैं. (Order to close all school)

#Ordertocloseallschool  #punjabnews #cgnews #mpnews #schoolnews #schoolclosenews #schoolbreking #bigbrekingschool #schoollattestupdate #schoolnews #schoolnewsupdate #schoolholidaynews #schoolkichuttikabsekabtak #schoolkichutti #schoolholidaynews #schoolholidaylist