खौफनाक VIDEO: छात्रा की बेरहमी से पिटाई... जूठे बर्तन न धुलने पर टीचर ने स्टूडेंट का दबाया गला... जमकर थप्पड़ ही थप्पड़ जड़े... देखें वीडियो.....
Teacher Beating Student Shocking Video Viral, Pauri, Uttarakhand




Teacher Beating Student Shocking Video Viral
Pauri, Uttarakhand: सोशल मीडिया में टीचर द्वारा बेरहमी से एक छात्रा को पीटने का वीडियो वायरल हो रहा है। महिला टीचर ने अपनी स्टूडेंट्स से जूठे बर्तन धुलवाने पर मजबूर किया। स्टूडेंट ने मना किया तो वह मारपीट पर उतर आई। मामला उत्तराखंड के पौड़ी जिले का है। पौड़ी जिले के देवला पौखाल इलाके में गुरुराम राय इंटर कॉलेज में लगे एनएसएस शिविर के दौरान एक छात्रा की स्कूल शिक्षिका ने बेरहमी से पिटाई कर डाली।
पहले तो टीचर ने छात्रा को खूब थप्पड़ मारे, लेकिन इसके बाद टीचर ने छात्रा का गला तक दबाया। शिक्षिका ने छात्रा की पिटाई इसलिए कर डाली क्योंकि छात्रा ने पानी न होने पर जूठे बर्तन नहीं धोए। इसके बाद अपना आपा खो चुकी शिक्षिका छात्रा को बेरहमी से पीटने लगी। किसी तरह से छात्रा शिक्षिका के चंगुल से छूट पाई।