Multibagger Stock 2022: इन स्टॉक्स ने मचाया धमाल.... 3 दिन में ही निवेशक हुए मालामाल.... इन छोटे शेयरों का बड़ा धमाल.... तगड़ा मुनाफा देने वाले ये स्टॉक.... फटाफट देखें लिस्ट.....
Multibagger Stock 2022 investors rich 3 days Wilmar Adani Green left behind returns Nagreeka Export, Hariom Pipe Industries Ltd, Godfrey Phillips India, Just Dial, Laxmi Cotspin, Dynacons




Multibagger Stock 2022
तगड़ा रिटर्न देने के मामले में तीन दिनों में छोटे स्टॉक अडानी ग्रीन, अडानी विल्मर, पेटीएम जैसे बड़े स्टॉक पर भारी पड़े हैं. 3 दिनों में अडानी ग्रीन जैसे बड़े स्टॉक ने जहां 23 फीसद रिटर्न दिया है तो नागरिका एक्सपोर्ट (Nagreeka Export) जैसी छोटी कंपनी ने 39.09 फीसद का रिटर्न दिया है. शेयर बाजार में छोटे शेयरों ने बड़ा कमाल कर रहे हैं. स्मॉल कैप कंपनियों में Hariom Pipe Industries Ltd. ने एक ही दिन में अपने निवेशकों को छप्परफाड़ मुनाफा दिया है. यह स्टॉक 1 दिन में ही अपने निवेशकों का पैसा डेढ़ गुना कर चुका है. (Multibagger Stock 2022, Nagreeka Export, Hariom Pipe Industries Ltd, Godfrey Phillips India, Just Dial, Laxmi Cotspin, Dynacons Sys)
हरिओम पाइप के शेयर एक ही दिन में 50.98 फीसद की तगड़ी छलांग लगाकर 231 रुपये पर बंद हुए. पिछले तीन दिन में ही निवेशकों को मालामाल करने वाले लॉर्ज कैप स्टॉक्स में अडानी ग्रुप की कंपनियों का दबदबा रहा. इस अवधि में अडानी ग्रीन ने 23.36 फीसद की उछाल दर्ज की. अडानी ग्रीन 2.57 फीसद की तेजी के साथ 2864.30 रुपये पर बंद हुआ. 3 दिन की अवधि में अडानी विल्मर ने 15.75 फीसद का रिटर्न दिया. अडानी विल्मर 4.99 फीसद की तेजी के साथ 636.15 रुपये पर बंद हुआ. (Multibagger Stock 2022, Nagreeka Export, Hariom Pipe Industries Ltd, Godfrey Phillips India, Just Dial, Laxmi Cotspin, Dynacons Sys)
पिछले तीन दिनों में तगड़ा मुनाफा देने वाले मिड कैप स्टॉक की बात करें तो Gujarat Ambuja Exports स्टॉक ने 3 दिनों में 21.21 फीसद का जोरदार मुनाफा दिया है. यह स्टॉक 6.63 फीसद की तेजी के साथ 316.85 रुपये पर बंद हुआ. इस कैटेगरी का दूसरा स्टॉक Godfrey Phillips India ने तीन दिन में 18.80 फीसद का रिटर्न दिया है. यह स्टॉक एनएसई पर 1292.25 रुपये पर बंद हुआ. तीसरा शेयर जस्ट डायल ने इस अवधि में 15.04 फीसद का रिटर्न दिया है. Just Dial के शेयर 3.24 फीसद ऊपर बंद हुए. पेटीएम ने तीन दिनों में 12.04 फीसद की उछाल दर्ज की है. (Multibagger Stock 2022, Nagreeka Export, Hariom Pipe Industries Ltd, Godfrey Phillips India, Just Dial, Laxmi Cotspin, Dynacons Sys)
नागरिका एक्सपोर्ट (Nagreeka Export) जैसी छोटी कंपनी के शेयरों ने अपने निवेशकों को पिछले तीन दिन में 39.09 फीसद का रिटर्न दिया है. तीन दिन में कंपनी के शेयर 62.45 रुपये पर पहुंच गए. वहीं, एक और छोटी कंपनी Laxmi Cotspin ने 3 दिन में ही 38.84 फीाद का रिटर्न दिया है. हालांकि Laxmi Cotspin के शेयर 3.42 फीसद टूटकर 31.10 रुपये पर बंद हुए. वहीं, 38 फीसद से अधिक रिटर्न देने वाले स्मॉल कैप स्टॉक में Dynacons Sys कंपनी के शेयरों ने तीन दिन में अपने निवेशकों को 38.30 फीसद का रिटर्न दिया है. (Multibagger Stock 2022, Nagreeka Export, Hariom Pipe Industries Ltd, Godfrey Phillips India, Just Dial, Laxmi Cotspin, Dynacons Sys)