दर्दनाक: पलभर में मातम में बदलीं खुशियां, भैया दूज पर भाई के पास पहुंचने से पहले बहन की मौत, लूटेरों ने किया हमला, ई रिक्शा से घसीटते ले गए, फिर जो हुआ....

Sister dies before reaching brother on Bhai Dooj, Delhi: एक परिवार की खुशियां पलभर में गम में बदल गईं। महिला को भाई-दूज मानने के लिए भाई के घर जाना था। महिला का बैग छीनने के लिए लुटेरों ने उस पर हमला कर दिया। इस छीना छपटी में ई-रिक्शा ने नीचे गिर और उसकी मौत हो गई। मृतका ई-रिक्शा पर बैठकर जा रही थी। इस दौरान लुटेरों ने उसका बैग छीनने का प्रयास किया। महिला ने इसका विरोध किया और छीना छपटी के दौरान महिला ई-रिक्शा से काफी दूर तक घसीटती रही। 

दर्दनाक: पलभर में मातम में बदलीं खुशियां, भैया दूज पर भाई के पास पहुंचने से पहले बहन की मौत, लूटेरों ने किया हमला, ई रिक्शा से घसीटते ले गए, फिर जो हुआ....
दर्दनाक: पलभर में मातम में बदलीं खुशियां, भैया दूज पर भाई के पास पहुंचने से पहले बहन की मौत, लूटेरों ने किया हमला, ई रिक्शा से घसीटते ले गए, फिर जो हुआ....

Sister dies before reaching brother on Bhai Dooj

Delhi: एक परिवार की खुशियां पलभर में गम में बदल गईं। महिला को भाई-दूज मानने के लिए भाई के घर जाना था। महिला का बैग छीनने के लिए लुटेरों ने उस पर हमला कर दिया। इस छीना छपटी में ई-रिक्शा ने नीचे गिर और उसकी मौत हो गई। मृतका ई-रिक्शा पर बैठकर जा रही थी। इस दौरान लुटेरों ने उसका बैग छीनने का प्रयास किया। महिला ने इसका विरोध किया और छीना छपटी के दौरान महिला ई-रिक्शा से काफी दूर तक घसीटती रही। 

मामला दिल्ली के प्रशांत विहार इलाके का है। मृतक महिला की पहचान सुनीता मित्तल के तौर पर हुई है, वह अपनी बहू और पोती के साथ रोहिणी सेक्टर 16 इलाके में ही रहती हैं। ई रिक्शा से अपनी बहन के घर जा रही थी। वहां से बहन के साथ सुनीता को ग्रेटर कैलाश भाई के घर भाई दूज मनाने जाना था। 

सुनीता अपनी पोती और बहू के साथ भी रिक्शा में बैठी हुई थी। तभी पीछे से स्कूटी सवार बदमाशों ने उनका बैग छीनने की कोशिश की उन्होंने विरोध किया तो बैग को खींचते हुए बदमाश काफी दूर तक ले गए। जिसके बाद महिला बुरी तरह सड़क पर गिर पड़ी। बदमाश उनका बैग लेकर फरार हो गए। महिला को नजदीक अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उसकी मौत हो गई।