अजब-गजब : पान खाकर फ्लाइट में थूकने वाला कौन था? जमकर वायरल हुई फोटो…छत्तीसगढ़ के ये IAS ट्वीट कर बोले- अपनी पहचान छोड़ दी किसी ने…फिर जो हुआ….

एक तस्वीर अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. ये फोटो एक फ्लाइट की है. जिसमें दिखाया गया है कि फ्लाइट के अंदर सीट के पास ही किसी ने पान थूक दिया है Somebody had spit paan inside the flight…the photo went viral…this IAS from Chhattisgarh said by tweeting – someone left his identity

अजब-गजब : पान खाकर फ्लाइट में थूकने वाला कौन था? जमकर वायरल हुई फोटो…छत्तीसगढ़ के ये IAS ट्वीट कर बोले- अपनी पहचान छोड़ दी किसी ने…फिर जो हुआ….
अजब-गजब : पान खाकर फ्लाइट में थूकने वाला कौन था? जमकर वायरल हुई फोटो…छत्तीसगढ़ के ये IAS ट्वीट कर बोले- अपनी पहचान छोड़ दी किसी ने…फिर जो हुआ….

Somebody had spit paan inside the flight

नया भारत डेस्क : सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. ये फोटो एक फ्लाइट की है. जिसमें दिखाया गया है कि फ्लाइट के अंदर सीट के पास ही किसी ने पान थूक दिया है.वायरल हो ही इस तस्वीर में आप देख सकते हैं कि फ्लाइट की खिड़की के पास और सीट के बगल में काफी दूर में थूकने का निशान बना दुआ है. देखकर पता चल रहा है कि किसी ने वहां पर पान या गुटखा खाकर थूक दिया है. ये फोटो देखकर तो हर किसी को शर्म आनी चाहिए क्योंकि ऐसा करना किसी के लिए भी बेहद शर्मनाक है.(Somebody had spit paan inside the flight)

 

इस फोटो को ट्विटर पर आईएएस अधिकारी अवनीश शरण (IAS Awanish Sharan) ने ट्विटर पर शेयर किया है. फोटो के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा है- अपनी पहचान छोड़ दी किसी ने. फोटो सोसल मीडिया पर वायरल हो रही है. इस फोटो पर अबतक 6 हजार से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं और 500 से ज्यादा लोग इसे रिट्वीट कर चुके हैं.( Somebody had spit paan inside the flight)