Chhattisgarh weather forecast: नौतपा में छत्तीसगढ़ के इन इलाकों में होगी आंधी के साथ बारिश…जानें कहां कैसा रहेगा मौसम...
Chhattisgarh Weather Update news Chhattisgarh Weather Update news : छत्तीसगढ़ में नौतपा में भी लोगों को गर्मी से राहत मिली है. बुधवार को प्रदेश में अधिकतम तापमान राजनादगांव में 40.8 डिग्री दर्ज किया गया.




Chhattisgarh Weather Update news
Chhattisgarh weather forecast: In Nautpa, these areas of Chhattisgarh will receive torrential rain with thunderstorms.रायपुर: बुधवार से नौतपा की शुरुआत हो चुकी है. नौतपा का असर 2 जून तक रहेगा. लेकिन इस बार नौतपा के पहले दिन सूर्य की तपिश थोड़ी कम है. जिसके कारण लोगों को गर्मी से राहत मिली है. पिछले तीन-चार दिनों से बदली बारिश और अंधड़ चलने के कारण मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है. प्रदेश के जिलों में 37 से 40 डिग्री के आसपास तापमान सिमटकर रह गया. गुरुवार को रायपुर में सुबह से ही बादल छाए हुए हैं. दुर्ग संभाग , रायपुर संभाग , में आज बारिश होगी ।जिसके कारण गर्मी से राहत मिली है.(Chhattisgarh Weather Update news :)
छत्तीसगढ़ मौसम पूर्वानुमान: मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा (Chhattisgarh Meteorologist HP Chandra ) ने बताया कि "ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती घेरा दक्षिण ओडिशा और उसके आसपास स्थित है. एक द्रोणिका बिहार से उत्तर आंध्र प्रदेश तक स्थित है. जिसके प्रभाव से गुरुवार को प्रदेश के एक-दो स्थानों पर हल्की बारिश होने अथवा गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है. इसके साथ ही प्रदेश के एक-दो स्थानों पर गरज चमक के साथ अंधड़ चल सकती है. प्रदेश के अधिकतम तापमान में वृद्धि का ट्रेंड बना रहेगा".(Chhattisgarh Weather Update news :)
छत्तीसगढ़ के शहरों का तापमान:बुधवार को रायपुर का अधिकतम तापमान 40.2 डिग्री न्यूनतम तापमान 26.1 डिग्री, माना एयरपोर्ट पर अधिकतम तापमान 40 डिग्री न्यूनतम तापमान 25.4 डिग्री, बिलासपुर का अधिकतम तापमान 39.5 डिग्री न्यूनतम तापमान 24 डिग्री, पेंड्रा रोड का अधिकतम तापमान 36.2 डिग्री न्यूनतम तापमान 19 डिग्री, अंबिकापुर का अधिकतम तापमान 36.4 डिग्री न्यूनतम तापमान 20.7 डिग्री, जगदलपुर का अधिकतम तापमान 37.6 डिग्री न्यूनतम तापमान 23 डिग्री, दुर्ग का अधिकतम तापमान 38.6 डिग्री न्यूनतम तापमान 25.6 डिग्री, राजनांदगांव का अधिकतम तापमान 40.8 डिग्री न्यूनतम तापमान 27.6 डिग्री दर्ज किया गया.(Chhattisgarh Weather Update news :)