CG VIDEO: नशे में हंगामा... कार की खुली डिक्की में पीछे बैठकर शहर में मचाया हुड़दंग... 8 पर कार्यवाही... देखें वीडियो.....

Chhattisgarh News Video Viral on Social Media 8 caught

CG VIDEO: नशे में हंगामा... कार की खुली डिक्की में पीछे बैठकर शहर में मचाया हुड़दंग... 8 पर कार्यवाही... देखें वीडियो.....
CG VIDEO: नशे में हंगामा... कार की खुली डिक्की में पीछे बैठकर शहर में मचाया हुड़दंग... 8 पर कार्यवाही... देखें वीडियो.....

नयाभारत डेस्क। सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हो रहा है. नशे में कार की खुली डिक्की में पीछे बैठकर शहर में घूमकर हंगामा करने वाले 8 अनावेदक के विरुद्ध कार्यवाही की गई. बिलासपुर के व्यापार विहार रोड का वीडियो बताया जा रहा है. तत्काल ऐसे लोगो को रुकवाकर थाना लाया गया व डॉक्टरी मुलाहिजा करा कर वैधानिक कार्यवाही की गई. सोशल मीडिया पर भी कार की डिक्की खोलकर ऐसे हंगामा करने वालो की विडिओ को भी किसी ने अपलोड कर दिया था. स्कोडा कार 185 mv act के तहत जप्त किया गया है. कार से डिस्पोजल गिलास व शराब की use की हुई बोतल भी बरामद किया गया है. 

आरोपियों की लिस्ट

1.लोकेश कुमार देवरीखुर्द

2.शैलेन्द्र मोहले तिफरा

3.हज़ारी साहू सरकंडा

4.पंकज यादव विनोबा नगर

5.चंदशेखर खैरनार रिंग रोड2

6.प्रखर पटेल विद्यानगर

7.परितोष मोपका

8. सोमेस्वर राव. वैष्णवी विहार

185 mv act के तहत भी अनावेदक चालक के विरुद्ध कार्यवाही की गई. कार जप्त किया गया.