Massive Geomagnetic Storm Alert: पृथ्वी से टकराएगा भूचुंबकीय तूफान?.... सोलर स्टॉर्म से सूर्य से निकलने वाले रेडिएशन से धरती पर पड़ेगा असर.... दुनिया में छा सकता है अंधेरा.... मोबाइल फोन खराब होने की आशंका.... वैज्ञानिकों ने दी ये चेतावनी....
Massive Geomagnetic Storm NOAA NASA Warning scientists hit earth mobile phone




Massive Geomagnetic Storm, NOAA, NASA Warning
सूर्य (Sun) से उठा भूचुंबकीय तूफान (Geomagnetic storm) पृथ्वी से टकरा सकता है. इसके चलते दुनिया के कुछ हिस्सों में रेडियो ब्लैकआउट होने की संभावना है. प्लाज्मा का भारी उछाल 16,13,520 किलोमीटर प्रति घंटे की चौंका देने वाली गति से पृथ्वी की ओर आ रहा है. जियोमैग्नेटिक स्टॉर्म सूरज से निकलने वाला ऐसा रेडिएशन है जो पूरे सौरमंडल को प्रभावित करने की क्षमता रखता है. वैज्ञानिकों का कहना है कि स्पॉट से निकलने वाले रेडिएशन के कारण धरती पर जियोमैग्नेटिक स्टॉर्म (तूफान) आएगा. इससे रात में ब्लैकआउट होने और इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस खराब होने की आशंका है.(Massive Geomagnetic Storm, NOAA, NASA Warning)
जियोमैग्नेटिक स्टॉर्म एक प्रकार का सोलर स्टॉर्म (सौर तूफान) है. यह सूरज से निकलने वाला ऐसा रेडिएशन है जो पूरे सौरमंडल को प्रभावित करने की क्षमता रखता है. यह धरती की मैग्नेटिक फील्ड पर असर करने वाली आपदा है. इससे पृथ्वी के आसपास के वातावरण की ऊर्जा पर भी असर पड़ता है. NASA के अनुसार, आने वाला सोलर स्टॉर्म G2 कैटेगरी का है. ये काफी हद तक डैमेज कर सकता है. सोलर स्टॉर्म के लिए नेशनल ओशिएनिक एंड एटमॉस्फेरिक एडमिनिस्ट्रेशन (NOAA) के स्पेस वेदर प्रिडिक्शन सेंटर (SWPC) ने भी चेतावनी जारी की है. (Massive Geomagnetic Storm, NOAA, NASA Warning)
NOAA के मुताबिक, 15 अप्रैल को माइनर स्टॉर्म धरती को प्रभावित करेगा. अमेरिकी स्पेस एजेंसी NASA ने स्टॉर्म की कैटेगरी को लेकर चेतावनी दी है. NASA के मुताबिक, आने वाला सोलर स्टॉर्म G2 कैटेगरी का है. इस लेवल का तूफान G5 जितना भयानक तो नहीं होता, लेकिन फिर भी काफी हद तक डैमेज कर सकता है. सोलर स्टॉर्म का असर मोबाइल नेटवर्क और बिजली के वोल्टेज से समझा जा सकता है. इसकी वजह से GPS सिग्नल और मोबाइल नेटवर्क में गड़बड़ी आ सकती है. साथ ही पृथ्वी के लोअर ऑर्बिट में घूम रहे सैटेलाइट्स भी प्रभावित हो सकते हैं. उनका कनेक्शन टूट सकता है. इससे पूरी दुनिया में रेडियो ब्लैकआउट होने की आशंका भी है.(Massive Geomagnetic Storm, NOAA, NASA Warning)