IAS Tina Dabi PHOTO: गोवा में हनीमून मना रहीं IAS टीना डाबी... शेयर की रोमांटिक तस्वीरें और लिखी-खूबसूरत लाइन... गोवा के बीच पर मस्ती करता दिखा IAS कपल... देखें तस्वीरें....
IAS Tina Dabi Photo डेस्क। टीना डाबी देश की सबसे फेमस IAS अफसरों में एक मानी जाती हैं। IAS टीना डाबी अपने पति IAS प्रदीप गवांडे के साथ गोवा ट्रिप पर एंजॉय कर रही है। गोवा में छुट्टियां मनाते IAS टीना डाबी IAS प्रदीप गवांडे के फोटोज इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहे हैं। वे दोनों समुंद्र की लहरों को खूब एन्जॉय करते दिख रहे हैं। IAS टीना डाबी अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर लगातार ट्रिप की फोटोज शेयर कर रही हैं। इंस्टाग्राम पर उन्हें 15 लाख लोग फॉलो करते हैं।




IAS Tina Dabi Photo
डेस्क। टीना डाबी देश की सबसे फेमस IAS अफसरों में एक मानी जाती हैं। IAS टीना डाबी अपने पति IAS प्रदीप गवांडे के साथ गोवा ट्रिप पर एंजॉय कर रही है। गोवा में छुट्टियां मनाते IAS टीना डाबी IAS प्रदीप गवांडे के फोटोज इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहे हैं। वे दोनों समुंद्र की लहरों को खूब एन्जॉय करते दिख रहे हैं। IAS टीना डाबी अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर लगातार ट्रिप की फोटोज शेयर कर रही हैं। इंस्टाग्राम पर उन्हें 15 लाख लोग फॉलो करते हैं।
IAS कपल ने गोवा में समुंद्र किनारे और लग्जरी होटल्स में जमकर मस्ती की। टीना डाबी पति संग ट्रिप एन्जॉय करती दिख रही हैं। IAS कपल की फोटोज देखकर लोग उन्हें बेस्ट कपल बता रहे हैं। 22 अप्रैल 2022 को कपल ने शादी की थी। IAS टीना डाबी और IAS प्रदीप गवांडे ने हाल ही में शादी की थी। IAS कपल की शादी काफी चर्चा में रही थी। टीना से प्रदीप 13 साल बड़े हैं, इसलिए दोनों के रिश्ते को लेकर कई लोग सवाल उठा रहे थे।
लेकिन अब शादी के बाद वे दोनों इस रिश्ते को पूरी तरह से एन्जॉय करते दिख रहे हैं। टीना ने गोवा ट्रिप के 10 फोटोज शेयर करते हुए लिखा है- Becoming one with the waves (लहरों के साथ हम एक हो रहे हैं)। सरकार ने टीना डाबी और प्रदीप गवांडे का ट्रांसफर कर दिया है। IAS टीना को सरकार की तरफ से बड़ी जिम्मेदारी दी गई है। उन्हें जैसलमेर जिले का कलेक्टर बनाया गया है। वहीं, IAS प्रदीप को खनिज निगम का MD बना दिया गया है। (IAS officer Tina Dabi, tina dabi enjoying honeymoon with husband in Goa)