Good News : कर्मचारियों की बेसिक सैलरी 18000 से बढ़कर होगी 26000, इस महीने होगी पैसों की बारिश….
Employe Basic Salary Hike The basic salary of employees national hindi news employe basic salary hike formula अगर आप भी कर्मचारी है तो यह खबर आपके चेहरे पर खुशी लाने का काम करेगी। ताजा जानकारी के अनुसार आपको बता दें कि कर्मचारियों की सैलरी (employe salary hike) में केंद्र सरकार ने इजाफा करने को लेकर नई योजना बनाई है। जिसके बाद कर्मचारियों की बेसिक सैलरी (employe basic salary) 18000 से बढ़कर 26000 हो जाएगी। आइए नीचे खबर में जानते है बेसिक सैलरी में होनी वाली बढ़ोतरी का पूरा गणित Good News: Basic salary of employees will increase from 18000 to 26000, this month there will be rain of money




employe basic salary hike formula
Breaking News, नई दिल्ली, 7th Pay Commission: अगर आप केन्द्रीय कर्मचारी (central employee) हैं तो ये खबर आपके चेहरे पर खुशी लाने की लिए काफी है. क्योंकि सरकार ने केन्द्रीय कर्मचारियों की बेसिक सैलरी (basic salary) में इजाफा करने की योजना बनाई है. बढोतरी के बाद कर्मचारियों की सैलरी न्यूनतम 26000 रुपए हो जाएगी.(Employe Basic Salary Hike The basic salary of employees national hindi news)
जिससे उनकी सैलरी में बंपर उछाल देखने को मिलेगा. आपको बता दें कि पहले बेसिक सैलरी महज 18000 रुपए थी. जिसे पूरे 8 हजार रुपए बढ़ाया जा रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स (media report) में यह बात सामने आ रही है कि सरकार जल्द ही (Fitment factor) को बढ़ाने की मंजूरी दे सकती है. सरकारी कर्मचारी संघ लंबे समय से न्यूनतम वेतन 18,000 रुपये से बढ़ाकर 26,000 रुपये और फिटमेंट फैक्टर को 2.57 गुना से बढ़ाकर 3.68 गुना करने की मांग कर रहे हैं.(Employe Basic Salary Hike The basic salary of employees national hindi news)
सैलरी में आएगा उछाल
अगर सरकार केंद्रीय कर्मचारियों के फिटमेंट फैक्टर में बढ़ोतरी की घोषणा करती है तो उनके वेतन में काफी इजाफा हो जाएगा. आपको बता दें कि वर्तमान में कर्मचारियों को फिटमेंट फैक्टर के तहत 2.57 प्रतिशत के आधार पर वेतन मिल रहा है, जिसे बढ़ाकर 3.68 प्रतिशत किया जाता है, तो कर्मचारियों के न्यूनतम वेतन में 8,000 रुपये की वृद्धि होगी. इसका मतलब है कि केंद्र सरकार के कर्मचारियों का न्यूनतम वेतन 18,000 रुपये से बढ़ाकर 26,000 रुपये कर दिया जाएगा. अभी न्यूनतम मूल वेतन 18,000 रुपये है.(Employe Basic Salary Hike The basic salary of employees national hindi news)
ऐसे समझें गणित
फिटमेंट फैक्टर को बढ़ाकर 3.68 करने पर कर्मचारियों का मूल वेतन 26,000 रुपये होगा. अभी अगर आपका न्यूनतम वेतन 18,000 रुपये है, तो आपको भत्तों को छोड़कर 2.57 फिटमेंट फैक्टर के अनुसार 46,260 रुपये (18,000 X 2.57 = 46,260) मिलेंगे. अब अगर फिटमेंट फैक्टर 3.68 है तो आपका वेतन 95,680 रुपये (26000X3.68 = 95,680) होगा.(Employe Basic Salary Hike The basic salary of employees national hindi news)