मौत का LIVE VIDEO: साईं बाबा के चरणों में श्रद्धालु की मौत, मंदिर में युवक को हार्ट अटैक, साईं बाबा के सामने सिर झुकाया, फिर नहीं उठा, देखें वीडियो आप भी रह जाएंगे हैरान.....
Devotee Died In Sai Temple, Video Viral Katni: सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हो रहा है. मंदिर में युवक को हार्ट अटैक आया. साईं के चरणों में सिर रखते ही श्रद्धालु की मौत हो गई. मंदिर में लगे सीसीटीवी में घटना कैद हो गई. वीडियो में देखा जा सकता है की भक्त साईं बाबा की परिक्रमा करने के बाद बाबा के चरणों में मत्था ठेकता है, जिसके बाद वो नहीं उठ पता है. घटना कटनी के कुठला थाना क्षेत्र के पहरुआ कृषि उपज मंडी स्थित साईं बाबा मंदिर की है.




Devotee Died In Sai Temple, Video Viral
Katni: सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हो रहा है. मंदिर में युवक को हार्ट अटैक आया. साईं के चरणों में सिर रखते ही श्रद्धालु की मौत हो गई. मंदिर में लगे सीसीटीवी में घटना कैद हो गई. वीडियो में देखा जा सकता है की भक्त साईं बाबा की परिक्रमा करने के बाद बाबा के चरणों में मत्था ठेकता है, जिसके बाद वो नहीं उठ पता है. घटना कटनी के कुठला थाना क्षेत्र के पहरुआ कृषि उपज मंडी स्थित साईं बाबा मंदिर की है.
मंदिर के पुजारी उसे उठाने के लिए पास जाते हैं तब तक उसकी मौत हो चुकी होती है. संतनगर निवासी राकेश मेहानी 42 वर्ष साईं मंदिर बाबा के दर्शन करने गया. यहां पर बाबा के चरणों माथा टेका तो उसके बाद वो नहीं उठा. काफी देर तक जब वह नहीं उठा तो मंदिर के पुजारी उसके पास पहुंचे और उसे उठाने की कोशिश की. तब तक राकेश बाबा के चरणों मे प्राण त्याग चुका था.
बाद में लोगों ने उसे वहां से उठाया और अस्पताल लाया. यहां पर डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. राकेश शादीशुदा था और उसकी एक छोटी बेटी भी है. वह दुकान का काम निपटाकर दर्शन के लिए पहुंचा था. राकेश की मृत्यु दिल का दौरा पड़ने से हुई है. हर कोई इस खबर को सुनकर हैरान-परेशान और दंग हैं. सभी लोगों की जुबान पर इस बात की चर्चा हो रही है.