उत्तर प्रदेश में समाजवादी नेता आजम खान की मुश्किलें कम होती नहीं दिखाई दे रही है, ईडी ने कीया तलब, जाने पूरे मामलें.
In Uttar Pradesh, the problems of socialist leader Azam Khan




NBL, 05/07/2022, Lokeshwer Prasad Verma,. In Uttar Pradesh, the problems of samajvadi party leader Azam Khan do not seem to be reducing, ED summoned, know the whole matter.
उत्तर प्रदेश में समाजवादी नेता आजम खान की मुश्किलें कम होती नहीं दिखाई दे रही है। अब आजम खान और उनकी पत्नी, बेटे को ईडी ने रामपुर में मोहम्मद अली जौहर विश्वविद्यालय के निर्माण से जुड़े एक मामले में तलब किया है, पढ़े विस्तार से...
बता दें प्रर्वतन निदेशालय को रामपुर के जौहर विवि में हुए निर्माण कार्य के लिए हुई फंडिंग में मनी लाड्रिंग का शक है। इसके पहले भी इस मामले में आजम खान से दो बार पूछताछ की जा चुकी है जब वो सीतापुर जेल में बंद थे। ईडी जो जौहर विवि से जुड़े एक मामले की जांच कर रहा है इइसके तहत अब्दुल्ला और तजीन के बैंक खातों की भी जांच की गई। ये ही अब्दुल्ला हैं जो रामपुर की स्वार सीट से विधायक हैं और तजीन रामपुर की पूर्व विधायक हैं।
ईडी इन दोनों के खातों में हुए लेन-देन को लेकर पूछताछ करेगी इसके साथ ही इनकम से अधिक संपत्ति के मामले में भी ईडी आजम खान से पूछताछ कर सकती हैं। सूत्रों के अनुसार ईडी आजम खान से जुड़े और लोगों को भी भविष्य में तलब कर सकती है।