होटल में रंगरेलियां: पुलिस का छापा.... होटल में ऐसे हाल में मिले इतने प्रेमी युगल.... देखकर पुलिस के भी उड़े होश.... होटल सील.....
Wrong work hotel lovers found room seeing sight even police blown away




..
फिरोजाबाद। पुलिस ने होटल पर छापामार कर वहां से तीन युवक-युवतियों को कमरे में आपत्तिजनक हालत में पकड़ा। यहां तीन युगल आपत्तिजनक हालत में मिले। प्रेमी युगलों को इस हालत में देख पुलिस टीम की भी शर्म के नजरें झुक गईं। हाेटल मैनेजर मौके से भागने में सफल हो गया। होटल को सील करने के साथ ही संचालक के विरुद्ध भी कार्रवाई की गई। उत्तरप्रदेश के फिराेजाबाद जनपद में टूंडला हाईवे किनारे होटलों में चल रहा अनैतिक धंधा रुकने का नाम नहीं ले रहा है। पुलिस को हाईवे किनारे, एटा रोड के होटलों में अनैतिक कार्यों की शिकायतें मिल रहीं थी।
दोपहर साढ़े बारह बजे तहसीलदार डॉ. संतराज सिंह बघेल, सीओ अभिषेक श्रीवास्तव, एफएसओ देवेंद्र कुमार, टूंडला थाना प्रभारी राजेश कुमार पांडेय ने उसायनी वैष्णोधाम मंदिर से चंद कदम की दूरी पर संचालित हो रहे होटल जीआरजे में छापा मारा। यहां तीन युगल आपत्तिजनक हालत में मिले। प्रेमी युगलों को इस हालत में देख पुलिस टीम की भी शर्म के नजरें झुक गईं। छापे के बीच में ही होटल संचालक, मैनेजर और अन्य लोग भाग निकले। तहसीलदार डॉ. संतराज सिंह ने बताया कि होटल को सील कर दिया गया है।