यूपी.न्युज: राहुल गांधी के खिलाफ फेक वीडियो मामले के आरोप में आज पुलिस ने टीवी Zee News एंकर रोहित रंजन को गिरफ्तार कर लिया है,जाने पूरे मामले. युपी. और छ. ग पुलिस के बीच ठनी..
UP.News: Today the police has arrested TV Zee News anchor Rohit Ranjan




NBL, 05/07/2022, Lokeshwer Prasad Verma,. UP.News: Today the police has arrested TV Zee News anchor Rohit Ranjan on charges of fake video case against Rahul Gandhi, know the whole matter.
राहुल गांधी के फेक वीडियो मामले में TV एंकर रोहित रंजन गिरफ्तार, पढ़े विस्तार से...
Uttar Pradesh News: राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के खिलाफ फेक न्यूज चलाने के आरोपी जी-न्यूज के एंकर रोहित रंजन को आज सुबह नोएडा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
एंकर रोहित रंजन की गिरफ्तारी काफी नाटकीय ढंग से हुई. मंगलवार की सुबह छत्तीसगढ़ पुलिस रोहित रंजन के इंदिरापुरम स्थित घर के बाहर पहुंच गई. दरवाजे पर पुलिस देख रोहित ने ट्वीट कर UP पुलिस से मदद मांगी. गाजियाबाद पुलिस ने उनके ट्वीट का जवाब ट्वीट से दिया कि वे मदद के लिए जरूरी कार्रवाई कर रहे हैं.रोहित रंजन ने ट्वीट कर कहा, 'ना लोकल पुलिस को जानकारी दिए छत्तीसगढ़ पुलिस मेरे घर के बाहर मुझे अरेस्ट करने के लिए खड़ी है,क्या ये क़ानूनन सही है.' रोहित रंजन के ट्वीट करने के बाद उत्तर प्रदेश की गाजियाबाद पुलिस उनके फ्लैट पर पहुंची थी. जहां छत्तीसगढ़ पुलिस ने गाजियाबाद पुलिस को गिरफ्तारी वारंट दिखाया था. हालांकि, इन सबके बीच जी न्यूज के एंकर रोहित रंजन को नोएडा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.
बता दें कि राहुल गांधी ने शुक्रवार को कांग्रेस के वायनाड ऑफिस पर हुए हमले को लेकर बयान दिया था. उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि भाजपा और RSS की वजह से आज देश में नफरत का माहौल बन गया है. इसमें उन बच्चों की कोई गलती नहीं, जिन्होंने ऐसा काम किया. उन बच्चों को खुद नहीं पता कि इसके परिणाम कितने घातक हो सकते हैं. इसमें उनकी कोई गलती नहीं, हमें उन्हें माफ कर देना चाहिए. राहुल गांधी के इस बयान को एंकर रोहित रंजन ने अपने शो में उदयरपुर हत्याकांड से जोड़कर दिखाया. चैनल के इस वीडियो को भाजपा के कई नेताओं ने राहुल गांधी पर तंज कसते हुए शेयर किया. इस पर कांग्रेस भाजपा पर हमलावर हो गयी।