CG मंदिर परिसर में लड़ते नजर आए दो भालू VIDEO: मंदिर में आधी रात भालुओं ने मचाई धमाचौकड़ी.... कुछ इस अंदाज में करते रहे मस्ती.... फिर जो हुआ.... देखें भालुओं की मस्ती का VIDEO......




कांकेर। शहर के कई मोहल्लों में रात के समय भालुओं का नजर आना आम बात है। शीतला पारा स्थित शीतला माता मंदिर में रात दो भालू पहुंचे थे। इसी दौरान किसी ने भालूओं के आपस में लड़ते हुए वीडियो अपने मोबाइल पर बना लिया। जो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहा है। शहर के शीतला माता मंदिर परिसर में शुक्रवार रात दो भालू आपस में लड़ते हुए नजर आए। मंदिर परिसर में अक्सर भालू आ जाते हैं और मंदिर में भक्तों द्वारा चढ़ाए गए नारियल को तोड़कर खा जाते हैं। रात में दो व्यस्क भालू मंदिर में पहुंच गए थे। रात के समय भालूओं के आपस में जोर आजमाइश करते वीडियो इंटरनेट मीडिया पर दिनभर वायरल होता रहा।
भालू अक्सर भोजन की तलाश में रिहायशी बस्ती का रूख करते हैं। शहर के शिवनगर स्थित पहाड़ी, उदय नगर पहाड़ी, पीजी कालेज के पीछे स्थित पहाड़ी, आक्सीवन अन्य अन्य जगहों पर बड़ी संख्या में भालू हैं। जो अक्सर भोजन की तलाश में मोहल्ले तक आ जाते हैं। कई भालू भोजन की तलाश में लोगों के घरों में भी घुस जाते हैं। मंदिर के पुजारी पूरन माली ने बताया कि मंदिर परिसर में अक्सर रात के समय भालू आ जाते हैं और मंदिर में चढ़ाए गए नारियल को तोड़कर खाते हैं।
भालू के परिसर में आने पर कोई घर से बाहर नहीं निकलता। अब तक भालू ने किसी पर हमला नहीं किया है, लेकिन इसका खतरा बना रहता है। वहीं, एक दिन पहले ही रात के समय संजय नगर वार्ड में भालू मोहल्ले की गलियों में घूमता नजर आया था। जिसका भी वार्ड के लोगों के द्वारा वीडियो बनाया गया था। वहीं, शहर के राजापारा में पिछले कुछ दिनों से भालू का आतंक बना हुआ है। अंधेरा होने के बाद भालू पहाड़ी के नीचे आ जाते हैं और भोजन की तलाश में लोगों के घरों में घुस जाते हैं। जिसके कारण रात के समय लोग अपने घरों से बाहर निकलने से डरते हैं।
देखें वीडियो