CG- ट्रेनें रद्द: यात्रीगण ध्यान दें.... बिलासपुर मंडल की कई एक्सप्रेस ट्रेनें रद्द.... कई के मार्ग बदले.... 9 से 16 मार्च तक रद्द रहेंगी ट्रेनें.... यात्रा करने से पहले देखें ये लिस्ट.....
express trains of Bilaspur division canceled March 9 to 16 many have changed routes ट्रेनें रद्द यात्रीगण ध्यान दें




express trains canceled:
उत्तर मध्य रेलवे के प्रयागराज रेल मंडल के प्रयागराज छिवकी-नैनी रेलवे स्टेशनों के बीच तीसरी लाइन को जोड़ने एवं बलिया-सहतवार रेलवे स्टेशनों के बीच दोहरीकरण का कार्य एवं नॉन इंटरलाकिंग का कार्य दिनांक 09 से 15 मार्च, 2022 तक किया जाएगा। इसी के फलरूवरूप इस खण्ड पर दिनांक 09 से 15 मार्च, 2022 तक उत्तर मध्य रेलवे की कुछ एक्सप्रेस गाडियों का परिचालन प्रभावित रहेगा। इसी प्रकार दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से चलने वाली कुछ गाडियों का परिचालन प्रभावित रहेगा। जिसकी जानकारी इस प्रकार है-
रद्द होने वाली गाडियां:-
1. दिनांक 09 एवं 11 मार्च, 2022 को दुर्ग से चलने वाली 18201दुर्ग-नौतनवा एक्सप्रेस रदद रहेगी।
2. दिनांक 11 एवं 13 मार्च, 2022 को नौतनवा से चलने वाली 18202 नौतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस रदद रहेगी।
3. दिनांक 10 से 15 मार्च, 2022 तक बरौनी से चलने वाली 15231 बरौनी-गोंदिया एक्सप्रेस रदद रहेगी
4. दिनांक 11 से 16 मार्च, 2022 तक गोंदिया से चलने वाली 15232गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस रदद रहेगी।
परिवर्तन मार्ग से चलने वाली गाडियां:-
1. दिनांक 17 एवं 18 मार्च, 2022 को बरौनी से चलने वाली 15231 बरौनी-गोंदिया एक्सप्रेस एक्सप्रेस परिवर्तन मार्ग छपरा, भटनी जंक्शन, अंतरी होकर चलेगी। आम जनता की सुविधा के लिये किये जा रहे ऐसे विकास कार्यो के लिए रेल प्रशासन रेल यात्रियों एवं आम जनता से सहयोग की आशा करता है।
पश्चिम मध्य रेलवे के कोटा रेल मंडल के बारा-बिजोरा के बीच दोहरीकरण का कार्य के लिए एवं नॉन इंटरलाकिंग का कार्य के फलरूवरूप कुछ गाडियों को परिवर्तन मार्ग से चलाया जाएगा
पश्चिम मध्य रेलवे के कोटा रेल मंडल के बारा-बिजोरा के बीच के बीच दोहरीकरण का कार्य एवं नॉन इंटरलाकिंग का कार्य दिनांक 10 से 13 मार्च, 2022 तक किया जाएगा। इसी के फलरूवरूप इस खण्ड पर दिनांक 10 से 13 मार्च, 2022 तक उत्तर मध्य रेलवे की कुछ एक्सप्रेस गाडियों का परिचालन परिवर्तन मार्ग से चलाया जाएगा। इसी प्रकार दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से होकर चलने वाली कुछ गाडियों को परिवर्तित मार्ग से चलाया जाएगा। जिसकी जानकारी इस प्रकार है-
परिवर्तन मार्ग मालखेड़ी, बीना, निशातपुरा, नागदा जं, कोटा होकर चलने वाली गाडियां:-
1. दिनांक 10 मार्च, 2022 को विशाखापटनम से चलने वाली 18573 विशाखापटनम-भगत की कोठी एक्सप्रेस।
2. दिनांक 12 मार्च, 2022 को भगत की कोठी से चलने वाली 18574 भगत की कोठी -विशाखापटनम एक्सप्रेस।
3. दिनांक 12 मार्च, 2022 को उदयपुर से चलने वाली 20971उदयपुर-शालीमार एक्सप्रेस।
4. दिनांक 13 मार्च, 2022 को शालीमार से चलने वाली 20972 शालीमार-उदयपुर एक्सप्रेस।
5. दिनांक 13 मार्च, 2022 को दुर्ग से चलने वाली 18213 दुर्ग-अजमेर एक्सप्रेस।
6. दिनांक 13 मार्च, 2022 को बीकानेर से चलने वाली 20471 बीकानेर-पूरी एक्सप्रेस।