CG: ️अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझी.... चोरी के रकम के लिए हुई थी हत्या.... रुपये बंटवारे के विवाद में चोरों ने हत्या कर छिपा दिया था शव.... आरोपी गिरफ्तार... मामला जान हो जाएंगे हैरान.....

Blind murder mystery solved ️1 accused arrested dispute distribution money thieves killed

CG: ️अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझी.... चोरी के रकम के लिए हुई थी हत्या.... रुपये बंटवारे के विवाद में चोरों ने हत्या कर छिपा दिया था शव.... आरोपी गिरफ्तार... मामला जान हो जाएंगे हैरान.....

Blind murder mystery solved

 

कोरबा। ग्राम रानी अटारी थाना पसान के जंगल में अज्ञात पुरुष का 4 से 5 दिन पुराना शव झाड़ियों में पत्तों से ढका मिला था। पहचान कर पुलिस ने अंधे कत्ल की गुत्थी को सुलझा लिया है। मामले में एक आरोपी गिरफ्तार कर लिया गया है। अन्य की तलाश जारी है। चोरी के रकम के लिए हत्या हुई थी। आपसी विवाद पर आवेश में आकर हत्या किया गया।️ थाना पसान का मामला है। आरोपियों ने शव को छुपाने के लिए जंगल में झाड़ियों के बीच पेड़ के पत्तों से शव को ढंक दिया था।

 

मामले में थाना प्रभारी पसान के द्वारा अज्ञात शव का पंचनामा कार्यवाही कर शव का पहचान कराया जा रहा था। मृतक के कपड़े ,जूता एवम घड़ी के आधार पर मृतक अज्ञात पुरुष का पहचान राधिका प्रसाद गोंड पिता मोहर साय गोंड उम्र-38 वर्ष निवासी ग्राम पिपरिया सीपतपारा थाना पसान जिला कोरबा के रूप में हुआ। मृतक राधिका प्रसाद गोंड अपने साथी सेमलाल उर्फ पतलू सहित अन्य कुछ साथियों के साथ रानी अटारी के आसपास चोरी करने की नीयत से एकत्रित हुए थे। 

 

इसी दौरान पूर्व के लेनदेन को लेकर मृतक राधिका प्रसाद गोंड और सेमलाल गोंड ऊर्फ पतलू के बीच विवाद हाथापाई होने लगा। तब सेमलाल गोंड के द्वारा राधिका गोंड के गले में रखें गमछा को फंसा कर जमीन में गिरा दिया और गमछा से गले को घोट दिया और वहां से भाग हो गया। बाकी साथीगण मृतक को जिंदा समझकर इलाज हेतु  लेकर जा रहे थे जिन्हें रास्ते में एहसास हुआ कि राधिका प्रसाद का मृत्यु हो गया। डरकर शव को जंगल में झाड़ियों के बीच शव को छिपाकर पेड़ के पत्तों से ढंककर भाग गए और डरकर किसी को नही बताए।  

 

मृतक का मोबाइल, पर्स और एटीएम कार्ड को उसके ही एक साथी ने रख लिया है, जो फरार है। मामले में थाना पसान में अप क्र -27/2022 धारा 302,201  भादवि के अंतर्गत आरोपी सेम लाल गोंड को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है घटना एवं शव को छिपाने में शामिल अन्य आरोपीगण का तलाश किया जा रहा है। गिरफ्तार आरोपी का नाम सेमलाल गोंड उर्फ पतलू उम्र 30 वर्ष निवासी पिपरिया सिपतपारा थाना पसान है।