फीका रहेगा New Year और Christmas: सरकार ने क्रिसमस और नए साल के मौके पर किसी भी जमावड़े पर लगाई रोक.... नये साल और क्रिसमस के जश्न पर लगायी पाबंदी.... देखें जश्न को लेकर जारी नई गाइडलाइंस.....




...
नई दिल्ली। दिल्ली सरकार ने क्रिसमस और नए साल के जश्न के आयोजन के लिए होने वाले किसी भी जमावड़े पर रोक लगा दी है। DDMA ने इसके लिए औपचारिक आदेश जारी कर दिया है। वहीं दिल्ली में फिर 50 प्रतिशत के साथ रेस्टोरेंट, सिनेमाघर और बार खुलेंगे। ओमिक्रॉन वैरिएंट के बढ़ते खतरे को देखते हुए दिल्ली सरकार ने नये साल और क्रिसमस के जश्न पर पाबंदी लगा दी है। अब किसी भी जगह जश्न में 50 प्रतिशत की क्षमता के साथ ही जश्न मनाये जायेंगे। वहीं, वहीँ मुंबई में कई पाबंदियां लगा दी गई हैं। दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी (डीडीएमए) ने 31 दिसंबर तक कुछ प्रतिबंध लगाए हैं।
इसके तहत किसी भी होटल, बार या रेस्टोरेंट में 50 फीसदी सिटिंग कैपिसेटी को अलाउ किया जाएगा। सभी तरह के राजनीतिक, सामाजिक, सांस्कृतिक, धार्मिक और किसी भी जमावड़े पर रोक रहेगी। बैंक्वेट हॉल में शादी, मीटिंग, कॉन्फ्रेंस और एग्जीबिशन के अलावा और कोई कार्यक्रम नहीं होंगे। वहीं मुंबई में पार्टी मनाने के लिए अगर 1000 लोग आ रहे तो मंजूरी लेनी होगी। न्यू ईयर या क्रिसमस सेलिब्रेशन की पार्टी में हॉल या स्पेस की क्षमता के मुताबिक 50 फीसदी लोगों को ही आने की इजाजत है।
अगर किसी ओपन स्पेस में कोई प्रोग्राम हो रहा है तो वहां क्षमता के हिसाब से 25 फीसदी लोग ही आ सकते हैं। हालांकि, अगर किसी ओपन स्पेस में 1 हजार से ज्यादा लोग आने वाले हैं तो पहले उसकी मंजूरी लेनी होगी।पब्लिक प्लेस में जाने की इजाजत सिर्फ उन्हीं लोगों को होगी जिन्हें वैक्सीन की दोनों डोज लगी होगी। फुली वैक्सीनेटेड ही पब्लिक ट्रांसपोर्ट से आ-जा सकते हैं।
गौरतलब है कि दिल्ली में कोरोना के नए मामलों की संख्या में इजाफा हो रहा है। कुछ समय पहले ही दिल्ली में रोजाना 50 से कम कोरोना केस दर्ज हो रहे थे, वहीं अब संख्या बढ़कर 100 के पार पहुंच गई है। मंगलवार को दिल्ली में 102 नए मामले दर्ज हुए थे। इस दौरान कोरोना संक्रमण दर 0.2 फीसदी रही। वहीं, मंगलवार को कोरोना संक्रमण से एक मरीज की मौत हुई है, इसके साथ ही दिल्ली में कोरोना से मौत का कुल आंकड़ा 25,102 पहुंच गया है।