CG- हाथी के हमले में बच्ची की मौत: जंगल में महुआ के फूल लेने गई थी बच्ची.... जंगली हाथी ने कुचलकर मार डाला.... वन विभाग के अफसर बोले ये.....

Chhattisgarh girl had gone collect Mahua flowers forest area crushed death wild elephant

CG- हाथी के हमले में बच्ची की मौत: जंगल में महुआ के फूल लेने गई थी बच्ची.... जंगली हाथी ने कुचलकर मार डाला.... वन विभाग के अफसर बोले ये.....

...

Pendra Elephant Attack: हाथी के हमले में बच्ची की मौत हो गई। महुआ के फूल उठाने बच्ची जंगल गई थी। बिलासपुर (Chhattisgarh Bilaspur) जिले के मरवाही वन परिक्षेत्र में रविवार को एक जंगली हाथी ने 10 साल की एक बच्ची को कुचलकर मार डाला। मरवाही संभागीय वनाधिकारी ने बताया कि बच्ची की पहचान तेंदुमढ़ी गांव की रहने वाली छोटी के रूप में हुई है। कहा गया कि 10 साल की बच्ची सुबह रुमगा गांव के पास वन क्षेत्र में लगभग चार बच्चों के समूह के साथ 'महुआ' के फूल लेने गई थी। उसी समय एक जंगली हाथी ने बच्ची पर हमला कर दिया। 

 

बताया गया कि उसके साथ जंगल में मौजूद कुछ अन्य बच्चे भी हाथी को देखकर भाग गए, लेकिन नाबालिग लड़की समय रहते भाग नहीं पाई। अधिकारी ने कहा कि जंगली हाथी लड़की के पीछे भागा और उसी दौरान उसे कुचलकर मार डाला। इस हादसे की सूचना मिलते ही वन अधिकारी मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि वन विभाग ने बीती रात लोगों को सचेत किया था कि कटघोरा वन विभाग के लगभग तीन हाथियों का झुंड आसपास के गांवों में घूम रहा है, लेकिन बच्चों ने चेतावनी को नजरअंदाज कर दिया और सुबह फूल लेने चले गए। अधिकारी ने बताया कि मृतकों के परिजन को 25 हजार रुपये की प्रारंभिक राहत राशि दी गई है और शेष मुआवजा आवश्यक प्रक्रिया पूरी होने के बाद जल्द ही वितरित कर दिया जाएगा।