7th Pay Commission: बड़ा तोहफा.... सरकार ने इन कर्मचारियों की बढ़ाई सैलरी.... कर्मचारियों को होली से पहले मिली सौगात.... पूरे 8000 रुपये बढ़ गई सैलरी.... जानें किसे मिलेगा फायदा?.....
7th Pay Commission Government Employees Allowance salary hike upto 8k rupees




...
7th Pay Commission: केंद्र सरकार ने रक्षा विभाग के सिविल कर्मचारियों का रिस्क अलाउंस बढ़ाने का फैसला लिया है। सरकार की ओर से लिए गए इस फैसले के बाद में कर्मचारियों की सैलरी में 1000 रुपये से 8000 रुपये तक की बढ़ोतरी हो गई है। यह अलाउंस केंद्रीय वेतल आयोग की सिफारिशों पर कर्मचारियों को दिया जाता है और वही इस तरह के भत्ते में बढ़ोतरी करने का फैसला लेता है। केंद्रीय कर्मचारियों को होली से पहले बड़ी सौगात मिली है। सरकार ने एक भत्ता बढ़ाने का फैसला लिया है, लेकिन इसका फायदा कुछ ही केंद्रीय कर्मचारियों को होगा। (7th Pay Commission, Central Government Employees, Risk Allowance, salary hike upto 8k rupees)
रक्षा विभाग में कई कैटेगिरी के सिविलियन कर्मचारियों को भी रिस्क अकाउंस का फायदा दिया जाता है। बता दें यह भत्ता भी पद के हिसाब से अलग-अलग होता है। अगर सालाना आधार पर कैलकुलेशन की जाए तो इस भत्ते के जरिए कर्मचारियों की सैलरी 1000 रुपये से लेकर 8000 रुपये तक सालाना बढ़ गई है। आपको बता दें इस कैटेगिरी में आने वाले कर्मचारियों के भत्ते की बात करें तो अकुशल कार्मिक को 90 रुपये महीना रिस्क अलाउंस जाएगा। इसके अलावा अर्द्ध कुशन कार्मिक को 135 रुपये, कुशल कार्मिक को 180 रुपये, नॉन गजटेड अफसर को 408 रुपये और गजटेड अफसर को 675 रुपये प्रति माह के हिसाब से यह भत्ता दिया जाएगा। (7th Pay Commission, Central Government Employees, Risk Allowance, salary hike upto 8k rupees)