कोरोना ब्रेकिंग: कोरोना गाइडलाइंस 31 अगस्त तक बढ़ीं.... तीसरी लहर के मद्देनजर सरकार ने उठाया एहतियाती कदम.... केंद्रीय गृह सचिव ने कह दी ये बड़ी बात......




नई दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए पहले से जारी अनुपालन को सुनिश्चित करने का आदेश जारी किया गया है। कोरोना महामारी को लेकर जारी दिशानिर्देश पहले की तरह जारी रहेंगे। केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से प्रभावी कोरोना प्रबंधन के लिए टेस्ट, ट्रैक, ट्रीट, टीका और कोरोना संबंधी उचित आचरण की पांच सूत्रीय रणनीति पर ध्यान केंद्रित रखने को कहा है।
राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को लिखे पत्र में उन्होंने यह भी कहा है कि आने वाले त्योहारों को देखते हुए भीड़भाड़ वाले सभी स्थानों पर कोरोना से बचाव के नियमों का अनुपालन सुनिश्चित करना आवश्यक है। भल्ला ने कहा है कि सक्रिय मामलों में गिरावट के साथ ही आर्थिक और अन्य गतिविधियों को चरणबद्ध तरीके से खोला जाने लगा है। उन्होंने आगे कहा है, सक्रिय मामलों में गिरावट संतोषजनक है, लेकिन यह ध्यान रखने की जरूरत है कि अभी भी सक्रिय मामले अपेक्षाकृत ज्यादा हैं।
इसलिए, केंद्रीय गृह सचिव ने कहा है कि ढिलाई की कोई गुंजाइश नहीं है। पाबंदियों में छूट देने का फैसला बहुत ही सोच समझकर लिया जाना चाहिए। भारत में बुधवार को कोरोना के 43,654 नए मामले सामने आए हैं। जिससे संक्रमण के कुल मामले 3,14,84,605 पर पहुंच गए। जबकि 640 और लोगों के जान गंवाने से मृतकों की संख्या 4,22,022 हो गई। केंद्रीय पिछले 24 घंटों में इलाजरत मरीजों की संख्या में 1,336 की बढ़ोतरी के साथ कुल संख्या 3,99,436 हो गई। जो संक्रमण के कुल मामलों का 1.27 फीसदी है।
इसके पहले स्वास्थ्य मंत्रालय ने देश के सात राज्यों के 22 जिलों में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में हो रही बढ़ोतरी को लेकर चिंता जाहिर की थी। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से कहा गया है कि जुलाई महीने के अंत तक देश के करीब 50 करोड़ से अधिक लोगों को कोरोना टीका की खुराक लगा दी जाएगी।