मंत्री का iPhone 13 'गायब': मंत्रिपद की शपथ लेते ही गुम हुआ नए नवेले मंत्री का फोन.... सोशल मीडिया पर किया ये पोस्ट....

new minister phone missing sworn minister made this post on social media

मंत्री का iPhone 13 'गायब': मंत्रिपद की शपथ लेते ही गुम हुआ नए नवेले मंत्री का फोन.... सोशल मीडिया पर किया ये पोस्ट....

..

Saurabh Bahuguna Phone: उत्तराखंड की पुष्कर सिंह धामी सरकार में बुधवार को शपथ लेने वाले मंत्री सौरभ बहुगुणा (Saurabh Bahuguna) का शपथ ग्रहण समारोह के दौरान कीमती मोबाइल गायब हो गया। पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) के रूप में राज्य को अपना 12वां मुख्यमंत्री मिला है। धामी ने सीएम पद की शपथ ली तो उनके साथ 8 मंत्रियों ने भी शपथ ली (Uttarakhand Cabinet Ministers)। लेकिन इस दौरान कैबिनेट में शामिल हुए नए चहरे और सीतारगंज से विधायक सौरभ बहुगुणा (Saurabh Bahuguna Phone) के साथ अजीबो-गरीब वाकया हो गया। नए नवेले मंत्री का शपथ ग्रहण समारोह के दौरान फोन खो गया।

 

उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर जानकारी दी। उन्होंने लिखा- “जरूरी सूचना आज देहरादून परेड ग्राउंड में शपथ ग्रहण समारोह के दौरान मेरा मोबाइल फोन (IPhone 13) कहीं गिर गया है। ऐसे में अगर आप में से किसी को भी मोबाइल मिलता है तो आप मेरे फेसबुक पेज पर मुझसे संपर्क करें। अगर मेरे कांटेक्ट नंबर से किसी के पास कोई भी कॉल आता है तो कृपया सावधानी बरतें।” सौरभ बहुगुणा ने लगातार दूसरी बार सितारगंज विधानसभा सीट से जीत दर्ज की है। बहुगुणा परिवार के कद और दो बार जीत के फल के रूप में उन्हें मंत्रिमंडल में शामिल किया है। 

 

मंत्री सौरभ बहुगुणा उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा के सबसे छोटे बेटे हैं। उनके दादा हेमवती नंदन बहुगुणा पूर्व केंद्रीय कैबिनेट मंत्री और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री रह चुके हैं। सितारगंज विधानसभा सीट से 2012 में विजय बहुगुणा विधायक निर्वाचित हुए थे। 2017 में विजय बहुगुणा के बेटे सौरभ बहुगुणा चुनावी बाजी जीतकर विधानसभा पहुंचे थे। बीजेपी के सौरभ बहुगुणा के सामने कांग्रेस की मालती विश्वास को 28 हजार वोट से अधिक के अंतर से हार का सामना करना पड़ा था। 2022 में भी सौरभ पर भाजपा ने भरोसा जताया और उन्हें सितारगंज से उम्मीदवार बनाया था।