लेडी टीचर को VIDEO कॉल करके बोला बस कंडक्टर.... मेरे साथ सेक्स करो नहीं तो तुम्हारे चेहरे पर फेंक दूंगा तेजाब.... बेटे की कर दूंगा हत्या.... और फिर हुआ ये......




डेस्क। उत्तराखंड रोडवेज के कंडेक्टर ने सारी हदें पार कर महिला को परेशान करने लगा। उत्तराखंड के उत्तरकाशी इलाके में एक बस कंडक्टर शिक्षिका पर जबरन सेक्स करने के लिए दबाव बना रहा है। कंडक्टर ने शारीरिक संबंध नहीं बनाने पर मुंह पर तेजाब फेंकने और उनके बच्चे की हत्या करने की धमकी है। मामले में पीड़िता शिक्षिका ने थाने में आरोपी कंडक्टर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। शादीशुदा शिक्षिका को वीडियो कॉल करके परेशान करने के बाद महिला को जबरन शारीरिक संबंध बनाने के लिए परेशान करना शुरू कर दिया।
महिला के मना करने पर रोडवेज कंडेक्टर ने उसपर तेजाब फेंकने की धमकी तक दे डाली। आरोप है कि कंडेक्टर ने महिला के बेटे को जान से मारने की धमकी भी दी। अपने मायके से मोबाइल फोन मंगवाना एक शिक्षिका के लिए जी का जंजाल बन गया। मोबाइल फोन लेकर पहुंचे रोडवेज बस कंडेक्टर ने शारीरिक संबंध न बनाने पर शिक्षिका के मुंह पर तेजाब डालने और बेटे की हत्या करने की धमकी दी। पीड़िता की शिकायत पर कनखल पुलिस ने इस संबंध में आरोपी कंडक्टर के खिलाफ प्रभावी धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
कनखल क्षेत्र की रहने वाली शिक्षिका ने कनखल थाने पहुंचकर आपबीती बयां की। बताया कि कुछ दिन पहले उसके मायके उत्तरकाशी से एक मोबाइल फोन रोडवेज बस के माध्यम से उसके मायके पक्ष ने भेजा था। आरोप है कि उसके बाद से रोडवेज बस का कंडक्टर विनीत सैनी पुत्र संजय सैनी निवासी ग्राम श्री भगवानपुर उसके व्हाट्सऐप नंबर पर मैसेज भेजने लग गया। आरोप है कि कंडक्टर उस पर अश्लील फोटो भेजने का दबाव बनाने लगा। धमकी दी कि उसकी बात नहीं मानी तो उसके मुंह पर तेजाब फेंक दिया जाएगा और उसके पुत्र की हत्या कर दी जाएगी। घबराकर उसने एक दिन वीडियो कॉल पर बातचीत कर ली, जिसे उसने रिकॉर्ड कर लिया। उसके बाद लगातार कंडक्टर उसे शारीरिक संबंध बनाने की धमकी दे रहा है।