CG- 2800 समर्थन मूल्य VIDEO बिग न्यूज: कैसे मिलेगा किसानों को चुनाव तक 2800 रूपये समर्थन मूल्य?.... मुख्यमंत्री भूपेश ने बताया फार्मूला.... CM भूपेश ने किसानों से की ये अपील.... देखें VIDEO......

CG- 2800 समर्थन मूल्य VIDEO बिग न्यूज: कैसे मिलेगा किसानों को चुनाव तक 2800 रूपये समर्थन मूल्य?.... मुख्यमंत्री भूपेश ने बताया फार्मूला.... CM भूपेश ने किसानों से की ये अपील.... देखें VIDEO......

रायपुर 18 नवम्बर 2021। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज जामुल में विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कुछ दिन पूर्व ही अपने संबोधन में जिक्र किया था की छत्तीसगढ़ में किसानों को चुनाव तक धान का 2800 रूपये प्रति क्विटंल समर्थन मूल्य मिलने लगेगा। सीएम भूपेश बघेल ने आज किसानों को 2800 रूपये प्रति क्विंटन समर्थन मूल्य मिलने का फार्मूला भी बताया। जामुल पहुंचे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने किसानों के प्रति अपनी प्रतिबद्धता बताते हुए कहा कि किसानों के लिए सरकार हमेशा मदद को तैयार है। 9 हजार प्रति एकड़ राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत हमलोग देंगे। 

सीएम ने कहा कि बरसात में चाहे कोई कोदो बोए, कुटकी बोये, अरहर बोये, तिली बोये, चाहे वो मक्का लगाये, गन्ना लगाये, चाहे वो धान बोये, उस सभी किसान को 9 हजार प्रति एकड़ देने का ऐलान किये हैं। ये फैसला एक साल के लिए नहीं है, इसे हर साल देंगे, जब तक हमारी सरकार है. तो इस चुनाव तक तो हमलोग देंगे ही और आपलोगों के आशीर्वाद से आगे विचार करेंगे। वहीं चुनाव तक 2800 रुपये प्रति क्विंटल समर्थन मूल्य का मिलने का फार्मूला बताते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि अभी स्थिति ये है कि समर्थन मूल्य 1940 रूपया, इनपुट सब्सीडी है 9 हजार और 600 उसमे जोड़ दें तो इस बार 2540 रूपये पड़ेगा।

 

 

सीएम भूपेश ने कहा की अगले साल समर्थन मूल्य 100 रूपया बढ़ गया तो 2640 रूपये हो जायेगा, चुनाव के साल में कहीं 200 रूपये बढ़ा दिये तो 2840 रूपये हो जायेगा। हमलोगों ने आप लोगों से 2500 रूपया ही कहा था। केंद्र सरकार ने उसना चावल के नहीं खरीदने की शर्त लगा दी है। जबकि प्रदेश में 500 राइस मिल उसना चावल के हैं। उनके चावल को नहीं खरीदेंगे बोल रहे हैं। सरकार ने ही कहा था कि हाइब्रिड क्वालिटी के धान बोने। उसमें अरबा भी है और उसना भी है। केंद्र सरकार पहले कह देती कि सिर्फ अरबा क्वालिटी के धान ही खरीदेंगे। तो हम किसानों से निवेदन कर लेते कि उसना क्वालिटी के धान नहीं बोना है। मैं आप सब से निवेदन करना चाहता हूं कि अगले बरसात में जो धान बोये। वो उसना क्वालिटी के मत बो, अरबा क्वालिटी के धान बोईये।


मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज रिसाली नगर निगम क्षेत्र में लगभग 27 करोड़ रूपए की लागत के विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया। इस अवसर पर गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू, वन मंत्री एवं दुर्ग जिले के प्रभारी मंत्री मोहम्मद अकबर, नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ.शिवकुमार डहरिया और लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री गुरू रूद्रकुमार, छत्तीसगढ़ खनिज विकास निगम के अध्यक्ष गिरीश देवांगन सहित अनेक जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।  मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भिलाई चरौदा के लोकार्पण एवं शिलान्यास कार्यक्रम में भिलाई 3 में मिनी स्टेडियम को स्टेडियम के रूप में अपग्रेड करने की घोषणा की। इस पर लगभग 10 करोड़ रुपये की राशि खर्च होगी।

सीएम बघेल ने चरौदा के फुटबॉल स्टेडियम में सीटिंग स्टैंड के निर्माण, कुन्दरापारा में विस्थापित लोगों को पट्टा देने और जनता स्कूल में सीट की बढ़ोत्तरी की घोषणा की। जनता स्कूल स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल बन गया है। यहां एडमिशन की भारी मांग को देखते हुए मुख्यमंत्री ने सीट बढ़ाने की घोषणा की। मुख्यमंत्री ने आज दुर्ग जिले की नगर पालिका निगम भिलाई चरौदा में 41 करोड़ 23 लाख रूपए की लागत के 180 विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण किया।