PHOTOS-VIDEO में देखिए चैतन्य की हुई ख्याती: मुख्यमंत्री भूपेश के बेटे चैतन्य की धूमधाम से हुई शादी.... मुख्यमंत्री बघेल ने मेहंदी लगवाकर बेटे की शादी में मंत्री सिंहदेव और समधी संग लगाए ठुमके.... कई राजनीतिक हस्तियों ने की शिरकत.... बारात से लेकर सात फेरे तक.... देखें CM के बेटे के बिहाव के सारे तस्वीरें और वीडियो.......

Chief Minister Baghel danced with Samdhi in son marriage many veteran leaders attended the marriage

PHOTOS-VIDEO में देखिए चैतन्य की हुई ख्याती: मुख्यमंत्री भूपेश के बेटे चैतन्य की धूमधाम से हुई शादी.... मुख्यमंत्री बघेल ने मेहंदी लगवाकर बेटे की शादी में मंत्री सिंहदेव और समधी संग लगाए ठुमके.... कई राजनीतिक हस्तियों ने की शिरकत.... बारात से लेकर सात फेरे तक.... देखें CM के बेटे के बिहाव के सारे तस्वीरें और वीडियो.......

...

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य की धूमधाम से शादी हुई। बारात में सीएम बघेल ने अपने समधियों के साथ ठुमके लगाए। वे स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव के साथ भी नाचे। कई अन्य नेताओं के साथ भी थिरके। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य का विवाह नए रायपुर के एक रिसॉर्ट में धूमधाम से हुआ। 

सीएम पुत्र चैतन्य बघेल के विवाह समारोह में कई दिग्गज नेताओं ने शिरकत की। तय मुहूर्त के अनुसार पूजा-अर्चना के बाद बारात निकली। दूल्हा चैतन्य दूधिया रंग की शेरवानी पहने हुआ था। इसके बाद सीएम बघेल व उनके मंत्रिमंडल के तमाम सदस्य बाराती के रूप में नाचते-गाते रिसॉर्ट के दूसरे हिस्से में दुल्हन पक्ष के पांडाल में बारात लेकर पहुंचे। 

सीएम बघेल सफेद रंग की शेरवानी और रंगीन साफा पहने थे। पंडितों ने पूरे मंत्रोच्चार के साथ चैतन्य के विवाह की रस्में पूरी कराईं। इस मौके पर दोनों पक्षों के बड़े बुजुर्गों और मौजूद तमाम नेताओं ने नवयुगल को आशीर्वाद दिया। अब शादी की तस्वीरें सामने आई हैं। इनमें बारात से लेकर शादी व स्वागत समारोह के दृश्य हैं। 

बेटे की बारात लेकर जैसे ही सीएम पहुंचे उनके समधी ने उनका गले लगाकर स्वागत किया। शादी में झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, गुजरात के पूर्व मंत्री शक्ति सिंह गोहिल, बी.के. हरिप्रसाद, रणदीप सिंह सुरजेवाला, मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह, कांग्रेस के छग प्रभारी पी.एल. पुनिया समेत कई नेताओं शिरकत की। 

नवा रायपुर के रिसार्ट में आयोजित समारोह का मुख्यमंत्री बघेल ने अपने टि्वटर से लगातार अपडेट किया। मुख्यमंत्री ने अपनी तस्वीर के साथ पोस्ट किया-दूल्हे के पापा। इसे उनके प्रशंसकों ने इंटरनेट मीडिया पर जमकर शेयर किया। इसके साथ ही पूजा से लेकर समधी मिलन, सात फेरे की तस्वीर मुख्यमंत्री ने पोस्ट की।

शादी समारोह में छत्तीसगढ़ सरकार में मंत्री, कांग्रेस विधायक और सांसद भी पहुंचे। जय-वीरू के रूप में लंबे समय तक एक साथ नजर आने वाले मुख्यमंत्री भूपेश और मंत्री टीएस सिंहदेव ने बारात में जमकर डांस किया। दोनों नेता हाथ में हाथ डाले पगड़ी पहनकर डांस करते नजर आए। 

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम, मंत्री स्र्द्र गुस्र् भी ताल से ताल मिला रहे थे। कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया, प्रभारी सचिव सप्तगिरी शंकर उल्का भी समारोह में पहुंचे। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल की शादी ख्याती वर्मा के साथ रविवार को नवा रायपुर के एक होटल में हुई। 

मुख्यमंत्री के परिवार के बड़े बुजुर्गों और राजनीतिक हस्तियों ने उनके बेटे को आशीर्वाद दिया। सीएम भूपेश बघेल ने बेटे की शादी की रश्मों की झलकियां अपने सोशल मीडिया अकाउंट शेयर की। जहां मुख्यमंत्री उनकी पत्नी सहित परिवार के लोग नजर आ रहे हैं। सीएम बघेल ने अपने हाथों में मेहंदी रचाई।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपने बेटे की शादी की हर रस्म की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया शेयर किए। जिसमें वह खुद पारंपरिक परिधान में अपने परिवार के साथ जमकर जश्न मनाते दिखे हैं। सीएम ने संगीत समारोह में परिवार के साथ जमकर झूमें। एक ट्वीट में सीएम ने दूल्हे के पापा लिखते हुए खुशी जाहिर की। सोशल मीडिया पर यूजर्स उस तस्वीर को लेकर खूब कमेंट कर रहे हैं।