आईपीएल 2023 का फाइनल आज रिजर्व डे पर जो मुकाबला 28 मई को बारिश ने डाला खलल चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच फाइनल का सजेगा दरबार पढ़े पूरी खबर




आईपीएल 2023 के फाइनल का आज रिजर्व डे है.जो मुकाबला 28 मई को नहीं हो सका,वो आज खेला जाएगा.चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच फाइनल का दरबार आज फिर सजेगा मैदान वही अहमदाबाद का होगा.और वक्त भी मुकाबले के शुरू होने का सेम ही रहेगा.बस एक सवाल सभी क्रिकेट प्रेमियों के दिमाग में हलचल जरूर मचा रहा होगा कि क्या रिजर्व डे के दिन मौसम साफ रहेगा तो आपको बताते चले की आज पूरा मैच होने की उम्मीद लगाई जा रही है मौसम भी आज खेल प्रेमियों के साथ खड़ा नजर आ रहा है कल जिस तरह टॉस के ठीक पहले बारिश विलन बन कर आया और टॉस भी नहीं हो सका जिसने सभी खिलाडियों व् प्रसंसको का मन तोड़ दिया था पर आज इंद्र देव साथ देने का मन बना लिए है