CG IAS ब्रेकिंग : छत्तीसगढ़ में प्रशासनिक फेरबदल, IAS अमित कुमार बने यहाँ के SDM…..इन IAS अफसरों का नवीन पदस्थापना आदेश जारी, देखें लिस्ट.....




रायपुर। राज्य सरकार ने दो आईएएस अफसरों का पदस्थापना का आदेश जारी किया है। इससे तमिलनाडु से छत्तीसगढ़ कैडर का परिवर्तन करा कर पहुँचे 2019 बैच के आईएएस अमित कुमार को मुंगेली एसडीएम बनाया गया है। जबकि पशु चिकित्सा सेवाएँ की संचालक चंदन संजय त्रिपाठी को चीफ़ ऑपरेटिंग ऑफ़िसर चिराग़ का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।इसके बाद सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से शनिवार को पदस्थापना आदेश जारी किया गया है। आईएएस अमित कुमार एसडीएम मुंगेली नियुक्त किया गया है। बता दें कि बीते सितंबर महीने में 2019 बैच के आईएएस अमित कुमार का कैडर तमिलनाडु से छत्तीसगढ़ किया गया है।इसी तरह संचालक, पशु चिकित्सा सेवाएं और एसीईओ, नवा रायपुर अटल नगर विकास प्राधिकरण को आईएएस चंदन संजय त्रिपाठी चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर, चिराग का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।दरअसल पिछले महीने केंद्रीय कार्मिक विभाग ने बड़ी संख्या में IAS अधिकारियों का कैडर स्थानांतरण किया था। इसमें अमित कुमार का नाम भी शामिल था। तमिलनाडू के तिरुवन्नामलाई और विरुदाचलम कुडाल्लोर जिले में असिस्टेंट कलेक्टर की जिम्मेदारी संभाल चुके अमित कुमार ने छत्तीसगढ़ में जॉइनिंग दे दी है। मूल रूप से बिहार के अमित कुमार इंडियन इंस्टीस्च्यूट ऑफ माइंस, धनबाद से पासआउट हैं। प्रशिक्षित जिओलॉजीस्ट हैं। छत्तीसगढ़ कैडर में अभी तक 163 IAS अधिकारी थे। अमित कुमार के आने से यह संख्या बढ़ गई है।