अजीबोगरीब VIDEO: जानवरों का कच्चा मांस खाती है यह फेमस सिंगर.... खाते हुए वीडियो भी किया शेयर.... प्रेग्नेंट होने के लिए ये एक्ट्रेस खाती है जानवरों का कच्चा मांस.... देखें VIDEO.....
Shocking News woman eats raw meat animals said help getting pregnant Video shared eating organ




...
Shocking News: एक एक्ट्रेस ऐसी है, जो कच्चा मांस खा रही है। फेमस सिंगर और एक्टर ने खुद इस बात का खुलासा किया है। वे कच्चा मांस खाते हुए वीडियोज भी सोशल मीडिया पर शेयर कर चुकी हैं। वे कच्चा मांस क्यों खाती हैं और उससे उन्हें क्या फायदा मिल रहा है। कच्चा मांस खाने वाली महिला स्टार का नाम हेइडी मोंटाग (Heidi Montag) है, जो अमेरिकी रियलिटी टेलीविजन पर्सनेलिटी, सिंगर और एक्टर हैं। 35 साल की हेइडी ने बताया, मेरा एक 4 साल का बेटा है। मैं और मेरे पति एक और बच्चा चाहते हैं, लेकिन 18 महीने से अधिक समय हो चुका है और मैं प्रेग्नेंट नहीं हो पा रही हूं। (Heidi Montag snacks on bison heart as part of her raw meat diet)
मुझे इसके लिए कुछ अलग करने की जरूरत थी। इसलिए मैंने कच्चे मांस को स्नैक्स में खाने का सोचा, जिससे मुझे कई फायदे हो रहे हैं। हेइडी का कुछ पिछले साल अगस्त में सर्जरी से गर्भाशय पॉलीप्स निकाल दिया गया था। इसके बाद से वे अपनी प्रजनन क्षमता को बढ़ाने के लिए तरीके निकाल रही थीं। इसलिए वे कच्चा मांस खाती हैं। हेइडी ने कहा, मैं डेढ़ साल से अधिक समय से प्रेग्नेंट होने की कोशिश कर रही हूं, लेकिन मैं प्रेग्नेंट नहीं हो पा रही हूं। मैं प्रेग्नेंट होने के लिए अलग-अलग चीजें आजमाने को तैयार हूं। यह पोषक तत्व का काफी अच्छा सोर्स है। मैंने इसे डाइट में लेने के बाद काफी अच्छा महसूस किया है।
हेइडी ने कहा, मेरी एनर्जी अच्छी रहती है, सेक्सुअल परफॉर्मेंस अच्छी रहती है और शरीर का पुराना दर्द भी कम हो गया है। जब मैं बाहर जाती हूं, तो कच्चे मांस का पैकेट बैग में रखकर ले जाती हूं। हेइडी ने बताया, कच्चा मांस काफी पौष्टिक होता है और इसमें काफी सारे पोषक तत्व पाए जाते हैं। इसमें न्यूट्रीएंट काफी अधिक मात्रा में होता है और टॉक्सिन्स न के बराबर होते हैं। जानवरों के अंग काफी पौष्टिक होते हैं। कच्चा लिवर खाने से पोषक तत्व काफी मात्रा में मिलते हैं। इसके साथ ही जंगली भैंसे का हार्ट और बैल के अंडकोष भी काफी पौष्टिक होते हैं। मुझे सिर्फ सुशी (जापानी डिश) जैसे ऑर्गन खाना पसंद है। (Heidi Montag says she eats raw meat to improve fertility, but she's just exposing herself to harmful bacteria unnecessarily, according to an expert)