द वेदांत इंटरनेशनल स्कूल का उत्कृष्ट रहा परीक्षा परिणाम




भीलवाड़ा। द वेदांत इंटरनेशनल स्कूल विद्यालय का 5वीं, 8वीं और 10वीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम उत्कृष्ट रहा, विद्यालय के अध्यापक धर्मेंद्र भावनानी ने बताया कि विद्यालय का परीक्षा परिणाम उत्कृष्ट रहा, कक्षा 10 की परीक्षा में रिया संबनानी ने 95.33%, कृष्णा सोमानी ने 94.67%, दीपल कुमावत ने 93.67%, चिन्मय चण्डालिया 93.17%, नाजिश अन्सारी ने 91.67%, यार्ची हेड़ा ने 89.83%, मोहित भावनानी ने 88% और तन्वी जीनगर ने 88%, आयुष सुराणा ने 85.67 प्रतिशत अंक प्राप्त किये, कक्षा 10 में 78% विद्यार्थी प्रथम डिविजन, कक्षा 8 में 93% विद्यार्थी प्रथम डिविजन, कक्षा 5 में (दोनो ब्रांच में) 100% विद्यार्थी प्रथम डिविजन से पास होकर एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है, विद्यार्थियों का अजय भंडारी, दिशा भावनानी, हर्षा भंडारी, स्वाति टिक्कीवाल ने माल्यार्पण कर अभिनन्दन किया। समस्त स्टॉफ ,छात्र -छात्राओं और अभिभावकों को इस शानदार सफलता पर बधाई प्रेषित की और कहा कि सफलता और सम्मान से हमारी ज़िम्मेदारी और अधिक बढ़ जाती है तथा हमें भविष्य में भी कड़ी मेहनत करने के लिए प्रेरित करते हैं।