Owaisi Hyderabad Speech: ओवैसी हैदराबाद में नमाज के बाद भावुक हो गए और भाषण के दौरान रो पड़े, बोले - जालिमों सुनों..

Owaisi became emotional after Namaz in Hyderabad and cried.

Owaisi Hyderabad Speech: ओवैसी हैदराबाद में नमाज के बाद भावुक हो गए और भाषण के दौरान रो पड़े, बोले - जालिमों सुनों..
Owaisi Hyderabad Speech: ओवैसी हैदराबाद में नमाज के बाद भावुक हो गए और भाषण के दौरान रो पड़े, बोले - जालिमों सुनों..

NBL, 29/04/2022, Lokeshwer Prasad Verma. Owaisi Hyderabad Speech: Owaisi became emotional after Namaz in Hyderabad and cried during the speech, said - listen to the evildoers..

Owaisi Hyderabad Speech: ओवैसी हैदराबाद में नमाज के बाद भावुक हो गए और भाषण के दौरान रो पड़े. ओवैसी ने इस दौरान कहा कि खरगोन में मुसलमानों के घरों को तोड़ दिया गया, पढ़े विस्तार से.. 

Asaduddin Owaisi Emotional Speech: एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी हैदराबाद में नमाज के बाद भावुक हो गए और भाषण के दौरान रो पड़े. ओवैसी ने इस दौरान कहा कि खरगोन में मुसलमानों के घरों को तोड़ दिया गया. ये बात भी सच है कि जहांगीरपुरी में मुसलमानों पर अत्याचार हुआ, उनकी दुकानें तोड़ी गईं.

ओवैसी ने इस दौरान कहा कि मैं कह रहा हूं कि हिम्मत मत खोना. ज़ालिमों सुनो, मुझे मौत से डर नहीं है. हम तुम्हारे जुल्म से डरने वाले नहीं हैं. हम मौत से डरने वाले नहीं हैं. हम तुम्हारी हुकुमत से डरने वाले नहीं हैं. हम सबर से काम लेंगे, लेकिन मैदान नहीं छोड़ेंगे.हाल ही में ओवैसी ने राजस्थान के अलवर में 300 साल पुराने मंदिर को ढहाए जाने पर बीजेपी को घेरा था. असदउद्दीन ओवैसी ने ट्वीट के जरिए लिखा था कि राजस्थान के राजगढ़ में एक प्राचीन मंदिर को गिराने का BJP शासित नगर पालिका बोर्ड का निंदनीय फैसला है. हम सभी धर्मों के लिए धर्म की स्वतंत्रता में विश्वास करते हैं और यह एक गंभीर उल्लंघन है. उम्मीद है कि सभी पूजा स्थलों पर हमले के लिए बीजेपी-आरएसएस माफी मांगेंगे.