सलमान को मिले धमकी भरे लेटर में क्या लॉरेंस बिश्नोई का हाथ है? गैंगस्टर ने पूछताछ के दौरान कही यह बात.

Is Lawrence Bishnoi hand in the threat letter received by Salman?

सलमान को मिले धमकी भरे लेटर में क्या लॉरेंस बिश्नोई का हाथ है? गैंगस्टर ने पूछताछ के दौरान कही यह बात.
सलमान को मिले धमकी भरे लेटर में क्या लॉरेंस बिश्नोई का हाथ है? गैंगस्टर ने पूछताछ के दौरान कही यह बात.

NBL, 07/06/2022, Lokeshwer Prasad Verma,. Is Lawrence Bishnoi hand in the threat letter received by Salman?  The gangster said this during interrogation.

क्या सलमान को मिले धमकी भरे पत्र में लॉरेंस बिश्नोई का है हाथ? गैंगस्टर ने पूछताछ में कही ये बात, पढ़े विस्तार से... 

सलमान खान के घर के बाहर एक धमकी पत्र मिला था, जिसमें कहा गया कि आपका (सलमान खान) हाल भी मूसेवाला जैसा होगा, इस लेटर के मिलने के बाद हड़कंप मच गया. मुंबई पुलिस के साथ दिल्ली पुलिस भी मामले में जांच में जुटी है और इसी कड़ी में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई से पूछताछ हुई.

बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान के घर के बाहर एक धमकी पत्र मिला था, जिसमें कहा गया कि आपका (सलमान खान) हाल भी मूसेवाला जैसा होगा. इस लेटर के मिलने के बाद हड़कंप मच गया. मुंबई पुलिस के साथ दिल्ली पुलिस भी मामले में जांच में जुटी है और इसी कड़ी में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई से पूछताछ हुई.

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की ओर से की गई पूछताछ में लारेंस बिश्नोई ने कहा है कि इस पत्र में उसका कोई हाथ नहीं है. उसने कहा कि उसे नहीं पता कि धमकी किसने दी है. बता दें कि पत्र में एलबी और जीबी लिखा था, जीबी का मतलब गोल्डी बराड़ है. लॉरेंस बिश्नोई का कहना है कि गोल्डी की सलमान से कोई दुश्मनी नहीं है.

दिल्ली पुलिस के मुताबिक, हो सकता है कि उसके (गोल्डी बराड़) नाम पर किसी ने शरारत की हो या फिर किसी दूसरे गैंग का काम हो. बता दें कि पंजाबी सिंगर मूसेवाला की पिछले महीने हत्या कर दी गई थी. कनाडा के गैंगस्टर गोल्डी बराड़ ने मूसेवाला की हत्या की जिम्मेदारी ली.

पुलिस के अनुसार, सलमान खान के पिता सलीम खान को एक बेंच पर पत्र मिला, जहां वह रोजाना जॉगिंग के बाद बैठते हैं. इसमें जीबी और एलबी का जिक्र था. जीबी का मतलब गोल्डी बरार हो सकता है, बाद वाला लॉरेंस बिश्नोई के संदर्भ की तरह लगता है, जो स्पेशल सेल की हिरासत में है.

सलमान की बढ़ाई गई सुरक्षा

हालांकि, यह पता नहीं चल पाया है कि चिट्ठी के पीछे बिश्नोई का हाथ है या किसी ने उसके नाम का इस्तेमाल शरारत करने के लिए किया है.मुंबई पुलिस आयुक्त संजय पांडे ने कहा कि हम धमकी को गंभीरता से ले रहे हैं और जरूरी कदम उठाए हैं. अभिनेता की सुरक्षा पर, हम सार्वजनिक टिप्पणी नहीं कर सकते.

इस बीच सलमान खान की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. पुलिस सलमान के घर के बाहर लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है. पुलिस ने केस दर्ज कर दिया और जांच जारी है. लॉरेंस बिश्नोई ने 2011 की फिल्म 'रेडी' की शूटिंग के दौरान सलमान खान पर हमले की योजना बनाई थी, लेकिन हथियारों के मुद्दे के कारण यह विफल हो गया. गैंगस्टर नरेश शेट्टी को तब अभिनेता पर हमला करने का काम सौंपा गया था।