CG:बेमेतरा सर्व सेन समाज ने आशीष छाबड़ा का आभार व्यक्त किये




संजू जैन@बेमेतरा:सर्व सेन समाज के पदाधिकारियों ने विधायक आशीष छाबड़ा से मिलकर सामाजिक मंगल भवन निर्माण हेतु मुख्यमंत्री घोषणा मद से 2000000 रुपए की स्वीकृति प्राप्त होने पर विधायक आशीष छाबड़ा का आभार व्यक्त किया तथा विधायक आशीष छाबड़ा से सर्व सेन समाज के सामाजिक कार्यों में इसी तरह अपना सहयोग बनाए रखने का आग्रह किया जिस पर विधायक आशीष छाबड़ा ने समाज के प्रतिनिधियों को आश्वस्त किया कि उन्हें भी समाज का हिस्सा माने सर्व सेन समाज के लिए आगे भविष्य में जो कुछ भी करना पड़ेगा उसके लिए वे सहर्ष तैयार है सर्व सेन समाज का सदैव आशीर्वाद उन्हें मिलता रहा है और समाज के लिए कुछ करने पर उन्हें भी हार्दिक प्रसन्नता होती है कि मैं भी समाज के लिए अपना छोटा सा योगदान दे सका इस अवसर पर समाज की ओर से डेनिम सेन नाथू सेन संतोष सेन ऋषि सेन छन्नूलाल सेन सुधीर सेन मोहन सेन राजू सेन अनिल सैन तथा सर्व सेन समाज के पदाधिकारी गण उपस्थित रहे